Search

बच्चों को वन्यजीवों के प्रति करें जागरूक, हाथियों के आवागमन के लिए करें अंडरपास का निर्माण : हेमंत सोरेन

  • कई अभ्यारण्यों समेत वनभूमि के समीप सड़कों के चौड़ीकरण, पुल निर्माण, रेलवे निर्माण के प्रस्ताव की मंजूरी
Ranchi  :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि वन्य प्राणियों के आश्रयणियों के अंदर स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता सुनिश्चित करें. इससे वन्यजीव संरक्षण को बल मिलेगा. सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वन्य जीव खासकर हाथी कॉरिडोर पर विशेष ध्यान दें. कॉरिडोर से गुजरने वाली सड़कों के किनारे दीवार या लोहे का ऊंचा बैरियर लगा दिया जाता है. ऐसे में हाथियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि इनके लिए अंडरपास का निर्माण बेहतर ढंग से करवाएं. जहां जरूरत हो, वहीं अंडरपास का निर्माण करें, ताकि वन्यजीवों को सड़क पार करने में सुविधा हो सके. मुख्यमंत्री गुरुवार को झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक में बोल रहे थे.

बैठक में थे कई आला अधिकारी उपस्थित

बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव एल खिंग्याते, पीसीसीएफ राजीव रंजन, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, एडीजी सीआईडी प्रशांत कुमार, मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी, विभिन्न वन प्रमंडल के डीएफओ, वन जीव संरक्षण के लिए कार्य करने वाले गैर सरकारी संगठन के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे.

सीएम ने कहा, `फॉसिल` पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं

बैठक में सीएम ने फॉसिल की बात भी की. उन्होंने कहा कि साहेबगंज में फॉसिल पार्क का निर्माण हो रहा है, यह अच्छी बात है. लेकिन इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखायी गयी. हमने इसकी जानकारी लोगों से साझा नहीं की. इसको लेकर लोगों को जागरूक करें. ये फॉसिल पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं. कोर माइनिंग क्षेत्र में भी फॉसिल के होने की जांच हो.

नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण के लिए समिति का निर्देश

सीएम ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर हमें बदलाव करने की जरूरत है. उन्होंने कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के लिए एक समिति गठन करने को कहा है.

कई प्रस्ताव पर हुई चर्चा

बैठक में वन्यप्राणी आश्रयणियों के प्रबंधन योजना,  झारखंड वन्यप्राणी नीति का निर्माण, राज्य के वन्यप्राणी अभ्यारण्यों के अंदर अवस्थित गांवों के ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान,  रांची-जमशेदपुर राजमार्ग के किनारे वृहत पौधारोपण, साहेबगंज में फॉसिल पार्क का निर्माण कार्य समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई. वहीं, पलामू टाइगर रिजर्व, लावालौंग वन्यप्राणी आश्रयणी, गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी समेत वनभूमि से होकर गुजरने वाली सड़कों के चौड़ीकरण, पुल निर्माण, रेलवे लाइन निर्माण के प्रस्ताव पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ. इसे भी पढ़ें – बहुत">https://lagatar.in/panchayat-elections-will-be-held-in-jharkhand-very-soon-alamgir-alam/">बहुत

जल्द झारखंड में पंचायत चुनाव करा लिया जाएगा : आलमगीर आलम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp