Search

लोगों को जागरूक कर कुष्ठ रोग खोज अभियान को सफल बनाएं: रामगढ़ डीसी

Ramgarh : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता सह कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जाएगा. अभियान को लेकर रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आम लोगों को जागरूक कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. 

 

डीसी ने अभियान के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर लोगों में व्याप्त कुष्ठ से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, रोग की पहचान व त्वरित उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया. कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राम सभाएं आयोजित करें, इसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने, विद्यालय स्तर पर बच्चों को कुष्ठ रोग से जुड़ी भ्रांतियां के बारे में जागरूक करें. इस मौके पर डीसी ने अभियान से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई.


इससे पूर्व डॉ सावन ठाकुर ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, कुष्ठ रोग के उपचार व रोकथाम के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं व 2027 तक जीरो स्टिग्मा का लक्ष्य पाने के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी. बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन, डीएसई, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डीएमओ, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp