Medininagar: छतरपुर थाना परिसर में डीएसपी नौशाद आलम की अध्यक्षता में सभी पंचायत के मुखिया के साथ बैठक की गई. डीएसपी नौशाद आलम ने सभी मुखिया से कहा कि अपने-अपने पंचायतों में जागरुकता अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के तहत बाइक चलाने वाले लोगों को गाड़ी के कागज के साथ हेलमेट जरूर पहनें, सरकारी योजनाओं में जो अवरुद्ध है उससे निपटें, युवकों में नशा के लत को अपने पंचायतों में अभियान चलाकर नाश से मुक्ति के लिए जागरूक करें. कहा कि पंचायत स्तर पर निपटारा करें और जरूर पड़े तो थाना को सूचित करें. मौके पर इंस्पेक्टर द्वरिका राम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, मुखिया में हरेंद्र सिंह, पूर्ण यादव, सुदामा पासवान, भोला भुईंया, रविन्द्र राम, मुना चंद्रवंसी, प्रमोद यादव और अनुज सिंह समेत सभी बीसों पंचायत के मुखिया उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – कल से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा
Leave a Reply