Chaibasa : मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष युगल किशोर पिंगुवा ने कहा कि डायन प्रथा हमारे समाज में एक बड़ा अभिशाप है. सभी मानकी मुंडा अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें. शनिवार को मझगांव प्रखंड मुख्यालय के मानकी मुंडा कार्यालय में आयोजित मानकी मुंडा संघ की बैठक को युगल किशोर पिंगुवा संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में 88 मौजा के ग्रामीण मुंडा और इलाका मानकी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि गांव के ग्रामीण भाई-बहन ओझा गुणी के चक्कर में न पड़ें. नशापान को दूर करने के लिए भी जागरुकता अभियान चलाएं. सभी को अपने-अपने गांव में लोगों को नशापान से अपने बच्चों को दूर रखने का संदेश देने का सुझाव दिया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर में मां सरस्वती की पूजा कर विद्यार्थियों ने शीश नवाकर मांगा आशीष
उन्होंने राजस्व पर चर्चा करते हुए सभी को मालगुजारी रसीद काटकर लगान वसूली करने को कहा. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 22 महीने के बाद प्रथमिक विद्यालय खुले हैं. अपने बच्चों को उत्साहित कर विद्यालय भेजें. बच्चों को कोविड-19 गाइडलाइन का अवश्य पालन करवाएं, ताकि वे कोविड-19 से बच सकें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें. मौके पर बुद्धदेव पिंगुवा, खगेश्वर नायक, जगन्नाथ पाठ पिंगुवा, जुम्मल सिंह कोडेंकल, पासवान पिंंगुवा, मोरन सिंह बिरुवा, योगेंद्र भुइयां आदि ग्रामीण मुंडा मौजूद थे.