खास बातें
-एडीबी के साथ समेकित शहरी आधारभूत संरचना के विकास से संबंधित योजनायें बनाएं.
-शहरों की प्रसिद्धी के मुताबिक अन्य विभागों से तालमेल कर विकास के प्रोजेक्ट तैयार करें.
-रांची एवं धनबाद सीवरेज सिस्टम के लिए एडीबी राशि उपलब्ध कराएगी , योजना पर प्रधान सचिव से वार्ता.
Ranchi: राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि शहरीकरण से संबंधित दूसरे राज्यों में विकास की योजनाओं पर एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा काम किया जा रहा है. उसका अध्यन कर परियोजनाए बनायी जाए. कुमार ने यह निर्देश जुडको के अधिकारियों को दिया. बता दें कि शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में जुडको के साथ कार्य कर रही एशियन डेवलपमेंट बैंक के वरीय अधिकारियों ने प्रधान सचिव से मुलाकात की.
जुडको के साथ चल रही पेयजलापूर्ति की प्रगति पर चर्चा
प्रधान सचिव से मुलाकात के दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की वरीय शहरीकरण विशेषज्ञ मोमोटो नीटा टाडा और वरीय परियोजना अधिकारी विशाल कुमार ने जुडको के साथ चल रही पेयजलापूर्ति एवं अन्य योजनाओ की प्रगति पर चर्चा की. एडीबी के प्रतिनिधियों ने प्रधान सचिव से कहा कि उनका बैंक रांची और धनबाद सीवरेज परियोजना पर कार्य करना चाह रहे है. इसके लिए सभी सभी जरूरी कार्य पूरे कर लिये गए हैं. डीपीआर भी बन कर तैयार है.
समेकित शहरी आधारभूत संरचन विकसित करने के लिए योजनायें बनायी जाए
प्रधान सचिव ने जुडको के उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र एवं एडीबी के प्रतिनिधियों से कहा कि समेकित शहरी आधारभूत संरचन विकसित करने के लिए योजनाये बनायी जाये. जिससे शहरों में रहने वालो को हर प्रकार की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि तेजी से शहरीकरन हो रहा है. इसलिए शहरीकरण के हिसाब से काम होना चाहिए और परियोजनाए बननी चाहिए . यही नहीं शहरों की प्रसिद्धि के अनुसार विकास का काम अन्य विभागों के साथ तालमेल बिठाकर प्रोजेक्ट बनने चाहिए. एडीबी द्वारा दूसरे राज्यों में किये जा रहे कार्यों का भी जुडको अध्यन कर रिपोर्ट तैयार करे. शहरों के विकास के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.
इसे भी पढ़ें – Soul Leadership Conclave : पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों-नेताओं का विकास महत्वपूर्ण
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3