Search

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें : पलामू DC

Medininagar (Palamu): पलामू डीसी शशि रंजन ने सोमवार को समाहरणालय के एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने अंचलाधिकारियों व हल्का कर्मचारियों के साथ भू राजस्व की प्रगति और उपलब्धि की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजस्व लगान वसूली, सैरात बन्दोबस्ती, ऑनलाइन दाखिल-खारिज, ऑपरेशन भूमि दखल देहनी, अभियान बसेरा और परिमार्जन पोर्टल पर जमाबंदी सुधार के लंबित मामले की समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी सीओ एवं हल्का कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लंबित कार्यों को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-   राजभवन">https://lagatar.in/bjps-silent-protest-in-front-of-raj-bhavan-protested-against-lapse-in-pms-security/">राजभवन

के सामने बीजेपी का मौन धरना, पीएम की सुरक्षा में चूक का किया विरोध        
डीसी ने राजस्व लगान वसूली को लेकर बड़े-बड़े बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी को जमीन संबंधित सभी समस्याओं को दूर करते हुए अपने कार्यों को पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने धान अधिप्राप्ति के लिए धान निबंधन से जुड़ी सभी कमियो को दूर करते हुए पूर्ण करने की बात कही ताकि धान का उठाव ज्यादा से ज्यादा किया जा सके. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड को लेकर जारी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें-  खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp