Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह गुरुवार को अपने एक दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर झारखंड आए. उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा जीडी गोयनका स्कूल नामकुम में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.
परिसर में वृक्ष लगाए, प्रदेश कार्यालय में आयोजित आत्मनिर्भर भारत अभियान की कार्यशाला को संबोधित किया. इसके बाद रातु रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लगाई गई चित्र प्रदर्शिनी का अवलोकन किया.
स्वदेशी अपनाओ आत्म निर्भर भारत बनाओ
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा समाज के साथ मिलकर स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर भारत बनाओ का अभियान आगामी 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलाएगी.
आत्मनिर्भर भारत का रास्ता स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से ही मजबूत होता है. स्वदेशी का अर्थ वह उत्पाद जिसमें भारतीय लोगों का पसीना बहा हो. जिसमें भारत की मिट्टी का सुगंध हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोकल फॉर लोकल का आह्वान आत्मनिर्भर भारत की कुंजी है।.
जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेंगे भारत आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा. जीएसटी दरों में कटौती गांव, गरीब किसान को राहत देने वाला है. देश के हर घर को राहत देने वाला है. आत्म निर्भर भारत अभियान भारत को तीसरी और दूसरी अर्थव्यवस्था बनाने के मार्ग को तेज गति से प्रशस्त करेगा.
आत्मनिर्भर भारत अभियान देश के प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय दायित्वः बाबूलाल
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश के प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय दायित्व है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने केलिए आत्मनिर्भर भारत के एंबेसडर बने.
घर-घर जाएं और अभियान को सफल बनाएं. कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि देश आज आर्थिक आजादी की लड़ाई भाजपा के नेतृत्व में लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके ध्वजवाहक हैं. अटल जी के नेतृत्व में भारत ने सामरिक रूप से आजादी पाई थी नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व भारत आर्थिक आजादी प्राप्त करेगा.
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को सफल बनाएः कर्मवीर सिंह
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर तक चलने वाले आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को सफल बनाएं.
उन्होंने इस अभियान के तहत होने वाले घर घर संपर्क अभियान, हस्ताक्षर अभियान, व्यापारी, प्रोफेशनल्स सम्मेलन, स्वदेशी सेमिनार, स्वदेशी मेला, संगोष्ठी, स्कूल कॉलेज में आयोजित किए जाने वाले संकल्प कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की. अभियान में पार्टी के विभिन्न मोर्चा युवा, महिला, एसटी, एससी आदि द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अभियान में पार्टी के सांसद, विधायक,जनप्रतिनिधि में शामिल होंगे.
1 से 25 दिसंबर तक प्रदेश भर में संकल्प यात्रा
कर्मवीर सिंह ने कहा कि कहा कि 1 से 25 दिसंबर तक प्रदेश भर में संकल्प यात्रा भी निकाली जाएगी. अभियान के दौरान विभिन्न स्तरों पर चित्रकला, रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं, प्रभात फेरी, दीवार लेखन आदि कार्यक्रम भी होंगे.
उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम सिन्हा ने कार्यशाला में जीएसटी के सुधारों पर प्रकाश डाला.
ये रहे मौजूद
कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष,राकेश प्रसाद, नीलकंठ सिंह मुंडा,आरती कुजूर,भानु प्रताप शाही, बड़कुंवर गगराई, गणेश मिश्र, मुन्ना मिश्र,सरोज सिंह, मुनेश्वर साहू,दुर्गा मरांडी,मनोज महतो, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक,योगेंद्र प्रताप सिंह, राहुल अवस्थी, विधायक राज सिन्हा, पूर्व विधायक बिरांची नारायण, राकेश भास्कर, रजनीश पांडेय सहित अभियान से जुड़े जिलों की टीम शामिल थे.
Leave a Comment