फरवरी को होगा रांची यूनिवर्सिटी का 35वां दीक्षांत समारोह, 79 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल
ग्रामीणों को जल उपलब्ध कराना आसान होगा
DC ने कहा कि जलकर संग्रहण से ग्रामीणों को जल उपलब्ध कराने के दौरान कुछ मामूली समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. छोटी गड़बड़ी को गांव स्तर पर ही ठीक किया जा सकेगा. इससे जल उपलब्ध कराने में और आसानी होगी. उपायुक्त ने ओडीएफ के तहत जिले में सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य करने सहित अन्य निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, सहायक अभियंता हरेराम सिंह, प्रेम कुमार महतो, कनीय अभियंता, जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार पांडेय, अवधेश कुमार सिंह और एसबीएम के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- अखिलेश">https://lagatar.in/modis-taunt-on-akhilesh-he-who-keeps-sleeping-only-he-dreams/">अखिलेशपर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे ही सपने आते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment