Search

जल कर के भुगतान के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें : पलामू DC

Medininagar (Palamu): उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने जिले के  निर्माणाधीन वृहद जलापूर्ति योजना एवं लघु जलापूर्ति योजना के तहत हो रहे कार्य को गति देने एवं FHTC बढ़ाने पर बल दिया. DC ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को शुद्ध जल मुहैया कराये जाने के बाद जल कर के भुगतान के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया और ग्राम जल स्वच्छता समिति ग्रामीणों को जागरूक कर जल कर के संग्रहण का कार्य करें. इसे भी पढ़ें-  4">https://lagatar.in/ranchi-universitys-35th-convocation-will-be-held-on-february-4-79-toppers-will-get-gold-medal/">4

फरवरी को होगा रांची यूनिवर्सिटी का 35वां दीक्षांत समारोह, 79 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल       

ग्रामीणों को जल उपलब्ध कराना आसान होगा

DC ने कहा कि जलकर संग्रहण से ग्रामीणों को जल उपलब्ध कराने के दौरान कुछ मामूली समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. छोटी गड़बड़ी को गांव स्तर पर ही ठीक किया जा सकेगा. इससे जल उपलब्ध कराने में और आसानी होगी. उपायुक्त ने ओडीएफ के तहत जिले में सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य करने सहित अन्य  निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, सहायक अभियंता हरेराम सिंह, प्रेम कुमार महतो, कनीय अभियंता, जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार पांडेय, अवधेश कुमार सिंह और एसबीएम के जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  अखिलेश">https://lagatar.in/modis-taunt-on-akhilesh-he-who-keeps-sleeping-only-he-dreams/">अखिलेश

पर मोदी का तंज- जो सोता रहता है, उसे  ही सपने आते हैं       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp