लिमिटेड ने गुरुवार को अपना 63वां स्थापना दिवस मनाया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंपनी के बोर्ड रूम में डिजिटल तरीके से वर्षगांठ मनाया गया. सीएमडी अतुल भट्ट ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर रांची और अन्य कार्यालय में स्थित कर्मचारियों को संबोधित किया. इस मौके पर उपस्थित सभी निदेशक भी कर्मचारियों से साथ अपने विचारों को साझा किया.
सीएमडी ने मेकॉन कर्मियों को दी बधाई
सीएमडी भट्ट ने मेकॉन परिवार को 63 वें वर्ष में कदम रखने के लिए बधाई दी. उन्होंने सभी कर्मचारियों के समर्पण एवं प्रतिबद्धता की सराहना की. इसके साथ ही कर्मचारियों से इसी तरह मेकॉन को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने का आग्रह किया.कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कर्मचारियों को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर ईमानदारी और समर्पण के साथ 30 साल तक समर्पित भाव से सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान निदेशक (परियोजनाएं) सलिल कुमार, निदेशक (वित्त) आरएच जुनेजा, निदेशक (वाणिज्यिक) एसके वर्मा, निदेशक (तकनीकी) एके अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी यूके केडिया उपस्थिति रहे. https://english.lagatar.in/jpsc-out-of-41-selected-for-assistant-town-planner-29-submitted-documents-after-the-last-date/44512/https://english.lagatar.in/karnataka-high-court-orders-inquiry-against-cm-yeddyurappas-role-in-operation-kamal/44510/
https://english.lagatar.in/bokaro-rape-accused-threatens-to-kill-nurse-sp-takes-cognizance/44511/
Leave a Comment