Medininagar: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया ओपन कास्ट कोल माइंस के सीएसआर टीम द्वारा बटसारा मिडिल स्कूल परिसर में मलेरिया-डायरिया से बचाव को लेकर जागरुकता एवं मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने की. कार्यक्रम में पलामू सिविल सर्जन डॉ अनील कुमार सिंह ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही मलेरिया, डायरिया एवं फाइलेरिया जैसी अन्य बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा मलेरिया से बचाव के लिए किए जा रहे मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम एवं मच्छरदानी से लोगों को राहत मिलेगी. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम, डीआरसीएचओ डॉ. एसके रवि, माइक्रो बायोलाजिस्ट मासूम रजा, एफएलएम प्रिंस कुमार सिंह, स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण तिवारी, सुहानी कुमारी, अनीता भगत, प्रिंस सिंह, रेणु देवी, रामप्रवेश राम सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता रेप-हत्या मामला : SC का कड़ा रुख, कहा, देश एक और दुष्कर्म का इंतजार नहीं कर सकता…