Latehar : एसीबी, पलामू ने लातेहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. एसीबी की टीम ने प्रखंड स्वास्थ केंद्र के बीपीएम सह एमटीएस अजय भारती को पांच हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार करने के बाद उसे उसके धर्मपुर स्थित आवास ले जाया गया, जहां एसीबी की टीम ने तलाशी ली. वहां क्या बरामद किया गया है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. हालांकि तलाशी पूरी होने के बाद एसीबी की टीम अजय भारती को अपने साथ पलामू ले गई.
काम के एवज में 10 हजार मांगा था घूस
जानकारी के अनुसार, बीपीएम अजय भारती ने काम करने के एवज में 10,000 रुपये घूस की मांग की थी. इसकी शिकायत वादी ने एसीबी से की थी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसीबी की टीन ने प्रभारी बीपीएम की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए और उसे 5000 घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार में हड़कंप मच गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment