Search

मलयालम फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का 90 साल की उम्र में निधन, कमल हासन ने जताया शोक

Lagatardesk :   मलयालम फिल्म के मशहूर फिल्म निर्देशक केएस सेतुमाधवन का आज चेन्नई में निधन हो गया. 90 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. सेतुमाधवन लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सेतुमाधवन के निधन पर कई कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.

कमल हासन ने सेतुमाधवन को दी श्रद्धाजंलि

साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने निर्देशक केएस सेतुमाधवन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि केएस सेतुमाधवन मलयालम सिनेमा की गुणवत्ता निर्धारित करने वाली मूलभूत कुंजी में से एक थे. उन्हें उनकी कलात्मक उपलब्धियों के लिए हमेशा याद किया जायेगा. नमन. https://twitter.com/ikamalhaasan/status/1474224966522458114

 

केरल सरकार ने ‘जेसी डैनियल पुरस्कार’ से किया था सम्मानित

सेतुमाधवन ने कई मलयालम फिल्मों में काम किया था. निर्देशक को कई फिल्मों के लिए सम्मानित किया गया था. मलयालम के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों का निर्देशन भी किया था. सिनेमा में योगदान के लिए केरल सरकार ने 2010 में उन्हें केरल फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘जेसी डैनियल पुरस्कार’ से नवाजा था. मलयालम फिल्म kannum karalum को 1991 में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. निर्देशक ने इस फिल्म में कमल हासन को बाल कलाकार के रूप में पेश किया था. उन्हें  10 राष्ट्रीय फिल्में और 9 केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/cm-charanjit-channi-admitted-that-there-is-no-evidence-of-sacrilege-in-kapurthala-this-is-a-case-of-lynching-action-will-be-taken/">

 CM चरणजीत चन्नी ने माना, कपूरथला में बेअदबी का कोई सुबूत नहीं, यह लिंचिंग का मामला, कार्रवाई होगी

1960 में रिलीज हुई थी पहली फिल्म Singhalese

सेतुमाधवन का जन्म 15 मई 1931 में हुआ था. सेतुमाधवन हिंदी सिनेमा के निर्देशक और पटकथा लेखक थे.  केएस सेतुमाधवन ने बॉयलोजी में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उनकी शुरुआत से ही फिल्मों में रूचि थी. निर्देशक ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. सेतुमाधवन ने 1960 में अपनी पहली फिल्म Singhalese  में बतौर निर्देशक डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया. केएस  सेतुमाधवन ने 1995 के बाद से रिटायरमेंट ले लिया था. उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों को निर्देशित किया था. इसे भी पढ़े : Bitcoin">https://lagatar.in/bitcoin-crosses-the-level-of-51-thousand-dollars-increased-by-4-percent-in-2-days-shiba-jumped-16-point-17-percent-in-24-hours/">Bitcoin

ने 51 हजार डॉलर के लेवल को किया क्रॉस, 2 दिनों में 4 फीसदी की बढ़त, 24 घंटे में Shiba 16.17 फीसदी उछला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp