Pakur : मालदा से खुलकर बेंगलुरू जानेवाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव होगा. पाकुड़ जिला भाजपा उपाध्यक्ष सह इजरप्पा के अध्यक्ष हिसबी राय ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रयास से यह संभव हो रहा है. इसके लिए उन्होंने मरांडी के प्रति आभार जताया. उक्त ट्रेन का पाकुड़़ में ठहराव मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से होगा. ट्रेन सुबह 9:00 बजे पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उक्त ट्रेन के ठहराव की खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : फर्जी तरीके से लाल कार्ड बनवाने वालों की खैर नहीं, 15 के बाद होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]