सुरक्षित पुरुष नसबंदी को लेकर किया लोगों को जागरुक
अभियान टीम के लीडर नेपाल महतो ने बताया कि बोकारो जिले के अन्य प्रखंड में भी नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी को लेकर लोगों में भ्रांतियां है. जागरूकता अभियान चलाकर उन भ्रांतियों को दूर किया जाएगा. जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी वैसे-वैसे पुरुष नसबंदी की ओर लोग अग्रसर होंगे.अभियान चलाकर पुरुष नसबंदी की भ्रांतिया दूर की जा रही
अभियान में नेपाल महतो के अलावा अख्तर अंसारी, किशोर कालिंदी, नंदकिशोर महतो, नमिता, सुनीता एवं रेणुका मौजूद थी. यह भी पढ़ें : कई">https://lagatar.in/farmers-of-many-villages-are-troubled-by-the-terror-of-wild-boar/">कईगांवों के किसान जंगली सुअर के आतंक से परेशान [wpse_comments_template]
Leave a Comment