Search

कसमार प्रखंड के चार गांवों में चला पुरुष नसबंदी जागरूकता अभियान

Bermo: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग बोकारो की ओर से पुरुष नसबंदी (एनएसवी) को लेकर कसमार प्रखंड के चार गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर भारतीय लोक संस्थान कसमार के कलाकारों ने बरईकला, कसमार बाजार टांड़, दांतू एवं खिजरा गांव में नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम सुरक्षित नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया.

सुरक्षित पुरुष नसबंदी को लेकर किया लोगों को जागरुक

अभियान टीम के लीडर नेपाल महतो ने बताया कि बोकारो जिले के अन्य प्रखंड में भी नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी को लेकर लोगों में भ्रांतियां है. जागरूकता अभियान चलाकर उन भ्रांतियों को दूर किया जाएगा. जैसे-जैसे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी वैसे-वैसे पुरुष नसबंदी की ओर लोग अग्रसर होंगे.

अभियान चलाकर पुरुष नसबंदी की भ्रांतिया दूर की जा रही

अभियान में नेपाल महतो के अलावा अख्तर अंसारी, किशोर कालिंदी, नंदकिशोर महतो, नमिता, सुनीता एवं रेणुका मौजूद थी. यह भी पढ़ें : कई">https://lagatar.in/farmers-of-many-villages-are-troubled-by-the-terror-of-wild-boar/">कई

गांवों के किसान जंगली सुअर के आतंक से परेशान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp