Latehar: बिजली विभाग खिलाफ बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत के महिला व पुरुष ग्रामीणों ने भाकपा माले के तत्वावधान में प्रखंड बिजली विभाग का घेराव किया. इससे पहले इससे पहले ग्रामीणों ने पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर से एक रैली निकाली. रैली में ग्रामीणों ने बीपीएल धारियों को फ्री बिजली मीटर लगाने की गारंटी करो, बिजली धारको पर मनमानी करना बंद करो और भाकपा माले जिंदाबाद आदि नारा को बुलंद दिया. बाजार का भ्रमण करने के बाद बरवाडीह बिजली कार्यालय का घेराव किया गया.
घेराव कार्यक्रम में माले जिला सचिव बिरजू राम, प्रखंंड सचिव कृष्णा सिंह और केचकी पंचायत सचिव लुरुक सिंह शामिल थे. इस दौरान ग्रामीणों ने सहायक अभियंता बी महतो को तीन सूत्री एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने तमाम बीपीएल धारियों को फ्री बिजली मीटर कनेक्शन देने, गावों मे बिजली धारको को बेवजह परेशान नहीं करने एवं बिजली कनेक्शन के नाम पर नाजायज पैसा लेना बंद करने की मांग की.
माले जिला सचिव बिरजू राम ने कहा क राजीव गांधी विद्युतीकरण के नाम पर गावों मे बीपीएल धारियों को फ्री बिजली मीटर दिया गया. लेकिन आज गरीब ठगा महसूस कर रहे है. अधिकांश लोगों के घर में या तो फॉल्स मीटर लगा है या फिर दूसरे के नाम पर है. आज भले सरकार 200 यूनिट बिजली फ्री दे दी हो, लेकिन मीटर लगाने नाम लोगों से आठ से दस हजार रुपया ठगा जा रहा है. उन्होंने बिजली समस्याओं को दूर करने की मांग की और कहा कि नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड कमलेश सिंह, प्रखंंड सचिव कृष्णा सिंह एवं किसान नेता सह केचकी पंचायत सचिव लुरुक सिंह ने भी बात की.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,आम लोगों से भी मिलीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3