LagatarDesk : बिग बॉस 18 घर का माहौल इस वक्त काफी गरमाया हुआ है. शो में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है. कंटेस्टेंट अब जीत को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. ऐसे में अब हर वीकेंड के वार पर घर में एंट्री करने वाले गेस्ट इस शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बना रहे हैं. बीते दिनों जहां घर में अनुराग कश्यप, शालिनी पासी और सौरभ द्विवेदी का प्रोमो सामने आया है. वहीं अब घर में एक बड़ी स्टार बतौर गेस्ट आने की खबर सामने आ रही है. दरअसल शो पर सुरों की मल्लिका सुनिधि चौहान आ रही हैं. सुनिधि शो में अपने नए गाने ‘आज़ाद’ का प्रमोशन करने आ रही हैं. सुनिधि के आने से शो का पूरा माहौल ही संगीतमय हो जाएगा. जो घर में चार चांद लगने वाला है.
घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये सदस्य
शो जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है. उतनी ही तेजी से घर के वीक सदस्य घर से बेघर हो रहे हैं. इस बार बाहर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं.करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं.