Search

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगाया आरोप, भाजपा संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द हटाना चाहती है

 Bhubaneswar :  भाजपा संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द हटाना चाहती है. भाजपा अपनी पार्टी के संविधान में लिखती है कि वह संविधान का पालन करेगी. लेकिन वह ऐसा नहीं करती. आरएसएस और भाजपा गरीबों और संविधान के खिलाफ बातें करते हैं.

 

 

भुवनेश्वर में संविधान बचाओ समावेश में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह सब कहा. श्री खड़गे ने भाजपा पर हमलावर होते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे जागे, उठें और संविधान की रक्षा करें. तभी सुरक्षित रहेंगे. आरोप लगाया कि भाजपा समाज को बांट रही है.
 

 

खड़गे ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि वहां चोरी की सरकार, चोरों की सरकार है.आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में  85 लाख मतदाता बदले गये,  तभी वहां भाजपा सरकार सत्ता में आयी.

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में 7 करोड़ मतदाताओं में से 2 करोड़ मतदाताओं के नाम रद्द किये जा रहे हैं. उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहाकि  क्या आपको ऐसी सरकार, ऐसे लोग चाहिए? क्या इससे लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा?

 

खड़गे ने कहा कि हमें देशद्रोहियों को बाहर निकालना चाहिए और उन्हें सबक सिखाना चाहिए. उनका इशारा केंद्र और राज्यों की भाजपा सरकारों की ओर था. कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. 

 

कहा कि जब भारत-पाकिस्तान युद्ध चल रहा था, तब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध समाप्त करा दिया है. ट्रंप ने यह बात 16 बार कही.मोदी ने उनका जवाब नहीं दिया. क्योंकि उनमें ट्रंप के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं थी. 

 

खड़गे ने ओड़िशा की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार को लेकर कहा कि भाजपा यहां पहले एक सीएम चुनती है और फिर अडानी-अंबानी आ जाते हैं. दोनों कौन सी ज़मीन अच्छी है, कहां खनन अच्छा है, कौन सी जगह अच्छी है, कहाँ पावर प्लांट लगाना है.  इसकी तलाश में रहते हैं. इसलिए, इन लोगों को सबक सिखाना होगा. मैं जानता हूं कि ओडिशा के लोग मज़बूत हैं और वो भाजपा को सबक सिखायेंगे. 

 

 

Follow us on WhatsApp