RTI से ख़ुलासा हुआ है कि मोदी सरकार की "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना में ₹455 करोड़ "ग़ायब" हो गए हैं।
"बहुत हुआ नारी पर वार" वाले भाजपाई विज्ञापन की गूँज पिछले 10 वर्षों से उन सभी महिलाओं की चीखों का उपहास उड़ा रही हैं, जो भाजपा राज में और कभी-कभी भाजपा के गुंडों द्वारा… https://t.co/LrVho0i8k8">https://t.co/LrVho0i8k8">https://t.co/LrVho0i8k8
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February">https://twitter.com/kharge/status/1895398653671477519?ref_src=twsrc%5Etfw">February
28, 2025
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लगाया आरोप, मोदी सरकार की बेटी बचाओ की जगह अपराधी बचाओ की नीति...

NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया है कि इस योजना के 455 करोड़ रुपये गायब कर दिये गये हैं. कहा कि RTI से खुलासा हुआ है कि मोदी सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना में 455 करोड़ रुपये गायब हो गये हैं. खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमने पिछले दिनों बेटी बचाओ...पर मोदी जी से तीन सवाल पूछे थे, जिसमें से एक सवाल आंकड़े छिपाने पर भी था. आज RTI के ताज़े खुलासे से मोदी सरकार के झूठ की कलई एक बार फिर खुल गयी है.
Leave a Comment