Search

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बाबा साहब के अपमान पर पीएम मोदी अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करें...

New Delhi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करें. उन्होंने कहा, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ये लोग(भाजपा-आरएसएस) संविधान में विश्वास नहीं करते. वे मनुस्मृति के बारे में बात करते हैं.  लगातार.इन  के अनुसार खड़गे ने कहा,  पीएम मोदी ने अमित शाह का बचाव करने के लिए छह ट्वीट किये. पूछा, क्या इसकी जरूरत थी? अगर कोई बीआर अंबेडकर के बारे में गलत कहता है तो उसे कैबिनेट से हटा देना चाहिए, लेकिन वे दोस्त हैं और एक-दूसरे के पापों का समर्थन कर रहे हैं. पीएम मोदी के मन में यदि बाबा साहेब के लिए थोड़ी भी श्रद्धा है तो उन्हें गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त कर देना चाहिए.  खड़गे ने कहा कि जो व्यक्ति संविधान का अपमान करता है उसे कैबिनेट में रहने का कोई हक नहीं है.
Follow us on WhatsApp