Search

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, National Herald case में सोनिया गांधी, राहुल को फंसाया जा रहा है, हम डरेंगे नहीं

NewDelhi : नेशनल हेराल्ड केस में फंसे कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपपत्र दाखिल किये जाने पर कांग्रेस में ह़ड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस ने आज शनिवार शाम अपने सभी महासचिवों, प्रभारियों और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों की बैठक की, बैठक में National Herald Case सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना संबोधन में कहा कि 8 और 9 अप्रैल को हम सभी अहमदाबाद AICC सत्र में मिले थे,. खड़गे ने सभी को इस सेशन की ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी. कहा कि इस सेशन में पारित Resolution को आप सभी ने ध्यान से देखा होगा. उस संदेश को आप सभी को जिला, मंडल, ब्लाक और बूथ तक पहुंचाना है. इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष v कहा कि 15-16 अप्रैल को राहुल गांधी ने गुजरात में जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर बैठक की. बताया कि जिलाध्यक्षों का चय़न कैसे होना है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक षडयंत्र के तहत National Herald मामले में CPP अध्यक्ष सोनिया गाधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में डाल दिया गया है. भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, किसी का भी नाम डाल दें, हम डरने वाले नहीं है. कहा कि National Herald की दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की संपत्तियों को अटैच कर दिया गया है. इसमें कोई शक नहीं कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है. बताया कि Young Indian not for profit company है. इसका मतलब यह है कि AJL के शेयर और संपत्ति या Profit को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है. भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. खड़गे ने कहा, हमें जनता को सच बताना होगा. यह महज संयोग नही है कि एक तरफ हमारा AICC का अहमदाबाद अधिवेशन हो रहा हो और उसके तत्काल बाद ED इतनी बड़ी कार्रवाई करे, उदाहरण देते हुए कहा, मेरे नेतृत्व में जब रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन हुआ था तो मोदी जी ने वहां भी उसे फेल करने के लिए हमारे नेताओं के ऊपर ED, CBI को लगा कर रेड कराई. उनकी मंशा थी कि सेशन न होने पाये. लोकसभा चुनाव के पूर्व हमारे खाते बंद किये गये, फिर भी हमारा संख्या बल जनता ने लोकसभा में दो गुना कर दिया. खड़गे ने कहा, सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे विपक्ष को एकतजुट किया. और बिल का विरोध किया. INDIA अलायंस के सासंदों ने ने साथ दिया. कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है. मुझे खुशी है कि कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दलों ने जिन बिंदुओं को रखा था, सुप्रीम कोर्ट ने उनको महत्व दिया है. खास तौर पर सरकार द्वारा Waqf by user का मुद्दा, जानबूझ कर वक्फ की संपत्तियों को विवाद में डालने के लिए ही लाया गया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई अभी कर रही है, हमें पूरा भरोसा है कि हम इस लड़ाई को भी जीतेंगे. इस मामले में सरकार और भाजपा के नेताओं ने अफवाह को फैलाने और लोगों को भ्रमित करने में कोई कमी नही छोड़ी थी. हमें लोगों के बीच जाकर उनको अपने पक्ष से अवगत कराना होगा और भाजपा के षडयंत्र को बेनकाब करना होगा. बैठक के बाद  पत्रकारों के समक्ष जयराम रमेश ने कहा कि आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने  AICC के सभी जनरल सेक्रेटरी, इंचार्ज और हमारे फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की. बैठक में अहमदाबाद में पारित प्रस्ताव न्याय पथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष पर चर्चा हुई. राहुल गांधी ने गुजरात में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मकसद हमारे जिला अध्यक्षों को और मजबूत बनाने का है।. हमारा पहला कदम DCC अध्यक्ष को नियुक्त करने का होगा, इसके लिए हर एक जिले में पांच ऑब्ज़र्वर होंगे.  31 मई तक नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जायेगी. कहा कि  अलग-अलग राज्यों में संगठन सृजन अभियान आयोजित किया जाएगा. 25 से 30 अप्रैल तक राज्यों में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जायेगा. 03 से 10 मई तक जिला स्तर पर, 11 से 17 मई विधानसभा स्तर पर रैली निकाली जायेगी.  20 से 30 मई घर-घर संविधान बचाओ अभियान चलेगा जयराम रमेश ने कहा कि देश के संविधान पर आक्रमण हो रहा है. ED जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और इसके सूत्रधार दो व्यक्ति हैं, जिनकी मानसिकता आपराधिक है. न्याय और कानून का मजाक बनाया जा रहा है।. सरकार लगातार ED का दुरुपयोग करके कांग्रेस के नेतृत्व पर हमला कर रही है.   नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर गलत प्रचार कर रहे हैं. जयराम रमेश ने इसका विरोध करते हुए कहा, यह पूरी तरीके से राजनीतिक मामला बन गया है इसे भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद">https://lagatar.in/murshidabad-violence-governor-head-of-women-commission-met-victim-families-mithun-demands-imposition-of-presidents-rule/">मुर्शिदाबाद

हिंसा : राज्यपाल, महिला आयोग की प्रमुख पीड़ित परिवारों से मिले, मिथुन की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp