NewDelhi : संसद में आज मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बवाल मच गया. बता दें कि राज्यसभा में नयी शिक्षा नीति पर चर्चा के क्रम में डिप्टी स्पीकर हरिवंश ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बोलने के लिए मौका दिया. इसी बीच मल्लिकार्जुन खड़गे बीच में खड़े होकर बोलने लगे. खड़गे ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान की आलोचना की और जब उन्हें बोलने से रोका गया तो उन्होंने कहा, यहां तानाशाही चल रही है.
आपको क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को ठोकेंगे
उपसभापति हरिवंश ने उन्हें फिर से रोकने का प्रयास किया तो खड़गे ने सदन के नेता प्रतिपक्ष पर कमेंट किया, आपको क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे. सरकार को ठोकेंगे. इसके बाद राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया. भाजपा भड़क गयी. भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की. इस पर खड़गे ने डिप्टी स्पीकर से माफी मांगी.
सदन के नेता जेपी नड्डा ने खड़गे के बयान की निंदा की
सदन के नेता जेपी नड्डा ने खड़गे के बयान की निंदा करते हुए कहा, नेता विपक्ष को लंबा अनुभव है, उन्होंने लंबे समय तक संसद सदस्य के रूप में काम किया, लेकिन अभी उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह निंदनीय है. उन्होंने खड़गे से माफी की मांग की. इसके बाद खड़गे ने अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने कहा, उपसभापति जी, मैं माफी मांगता हूं. मैंने ये शब्द आपके लिए नहीं बोला. मैं सरकार की पॉलिसी को ठोकेंगे ये बोला. अगर मेरी बात से आपको ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3