Search

मामा स्पोर्टिंग रातू और सत्यारी टोली रांची अंतिम आठ में पहुंचे

पद्मश्री रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल Ranchi : डॉ. रामदयाल मुंडा क्रीड़ा केंद्र और रूम्बुल के संयुक्त तत्वावधान में चल रही नौवीं पद्मश्री रामदयाल मुंडा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन पहले दौर के सभी मैच समाप्त हुए. इसके साथ ही चितरकोटा एफसी, मेकॉन, बांधगाड़ी एफसी, अर्षित क्लब रांची, एआर रॉयल नगड़ी, राजा स्पोर्ट्स बरियातू, मामा स्पोर्टिंग रातू एवं सत्यारी टोली रांची की टीम अंतिम आठ में पहुंची. रविवार को सभी 8 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी.

जीएफसी गाड़ी होटवार की टीम को 1-0 से हराया

प्रतियोगिता के चौथे दिन के पहले मुकाबले में मामा स्पोर्टिंग रातू ने जीएफसी गाड़ी होटवार की टीम को 1-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया. सिंहराय सोरेन ने एकमात्र गोल कर मामा स्पोर्टिंग रातू को जीत दिलाई. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.  दिन का दूसरा मैच सत्यारी टोली रांची एवं अनीश लकड़ा क्लब रांची के बीच खेला गया. मैच के दूसरे हाफ में सत्यारी टोली के किशन स्वांसी और सोनू तिग्गा ने गोल कर अजेय बढ़त दिलाई और मुकाबले को 2-0 से जीत लिया. सोनू तिग्गा को प्लेयर और द मैच चुना गया. इसे भी पढ़ें –  गढ़वा">https://lagatar.in/jscas-agm-was-uproar-in-garhwa-now-7-member-committee-will-decide-to-make-new-member/">गढ़वा

में हंगामेदार रही जेएससीए की एजीएम, अब 7 सदस्यीय कमेटी करेगी नया मेंबर बनाने का फैसला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp