Search

ममता बनर्जी इमामों के सम्मेलन में नीतीश- नायडू पर बरसी, कहा, आपसे वोट लेते हैं, भाजपा को समर्थन देते हैं

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बुधवार को कोलकाता में वक्फ कानूनों को लेकर आयोजित इमामों के सम्मेलन में मोदी सरकार पर हमला किया. साथ ही आंध्रप्रदेश के सीएम नायडू और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की भी आलोचना की. ममता ने इंडिया गठबंधन से एकजुट हो कर लड़ने की अपील की. बता दें कि ममता बनर्जी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह राज्य में वक्फ संशोधित कानून को लागू नहीं करेंगी. उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि इसे वापस लिया जाये. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अगर केंद्र की मोदी सरकार को वक्फ बोर्ड में बदलाव करना था, उसने 2/3 बहुमत से ऐसा क्यों नहीं किया? ममता ने किया, संशोधन सिंपल बहुमत से नहीं, बल्कि दो तिहाई बहुमत से संवैधानिक संशोधन के तहत किया जाना चाहिए. ममता बनर्जी ने चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमीर पर हमलावर होते हुए कहा, आप(मुस्लिम) उन्हें वोट देते हैं, लेकिन वे सत्ता के लिए आप सभी की बलि चढ़ा सकते हैं. नीतीश आपका वोट देते हैं और समर्थन भाजपा का करते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि आपको पावर देने के लिए हम अपना दिल भी दे सकते हैं, खून भी दे सकते हैं, लेकिन आपने नायडू-नीतीश को वोट देते रहे हैं. जान लें कि भाजपा  2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर सकी था, लेकिन नायडू-नीतीश के)समर्थन से आज केंद्र की सत्ता पर काबिज है. ममका बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार करार देते हुए मुस्लिम समुदाय से समझदारी बरतने का अपील की. ममता बनर्जी ने एएनआई एक ट्वीट के हवाले से कहा कि उसमें गृह मंत्रालय ने माना है कि मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेश शामिल है. अगर यह सच है, तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. कहा कि सीमा पर बीएसएफ है न कि राज्य सरकार का पुलिस. पूछा कि भाजपा ने बाहर से आने, अशांति फैलाने और भागने की लोगों को अनुमति क्यों दी? इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-of-5-9-magnitude-hits-afghanistan-earth-quakes-in-many-countries-including-indias-jk-and-delhi/">अफगानिस्तान

में 5.9 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के J&K व दिल्ली समेत कई देशों की हिली धरती

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp