#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/ubcrMMuTVP">pic.twitter.com/ubcrMMuTVP
| During her meeting with Muslim clerics, West Bengal CM Mamata Banerjee says "Yesterday, I saw a tweet from ANI quoting the Home Ministry that Bangladesh is involved in this (Murshidabad violence). If this is true, the Central Govt is responsible for it. BSF takes care of… https://t.co/yEW3bqGqrB">https://t.co/yEW3bqGqrB">https://t.co/yEW3bqGqrB
pic.twitter.com/ubcrMMuTVP
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1912401890718908442?ref_src=twsrc%5Etfw">April
16, 2025
बता दें कि ममता बनर्जी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह राज्य में वक्फ संशोधित कानून को लागू नहीं करेंगी. उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि इसे वापस लिया जाये. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अगर केंद्र की मोदी सरकार को वक्फ बोर्ड में बदलाव करना था, उसने 2/3 बहुमत से ऐसा क्यों नहीं किया? ममता ने किया, संशोधन सिंपल बहुमत से नहीं, बल्कि दो तिहाई बहुमत से संवैधानिक संशोधन के तहत किया जाना चाहिए. ममता बनर्जी ने चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमीर पर हमलावर होते हुए कहा, आप(मुस्लिम) उन्हें वोट देते हैं, लेकिन वे सत्ता के लिए आप सभी की बलि चढ़ा सकते हैं. नीतीश आपका वोट देते हैं और समर्थन भाजपा का करते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि आपको पावर देने के लिए हम अपना दिल भी दे सकते हैं, खून भी दे सकते हैं, लेकिन आपने नायडू-नीतीश को वोट देते रहे हैं. जान लें कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल नहीं कर सकी था, लेकिन नायडू-नीतीश के)समर्थन से आज केंद्र की सत्ता पर काबिज है. ममका बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार करार देते हुए मुस्लिम समुदाय से समझदारी बरतने का अपील की. ममता बनर्जी ने एएनआई एक ट्वीट के हवाले से कहा कि उसमें गृह मंत्रालय ने माना है कि मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेश शामिल है. अगर यह सच है, तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. कहा कि सीमा पर बीएसएफ है न कि राज्य सरकार का पुलिस. पूछा कि भाजपा ने बाहर से आने, अशांति फैलाने और भागने की लोगों को अनुमति क्यों दी? इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-of-5-9-magnitude-hits-afghanistan-earth-quakes-in-many-countries-including-indias-jk-and-delhi/">अफगानिस्तान#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/HwrbKqz50Z">pic.twitter.com/HwrbKqz50Z
| During a meeting with Muslim clerics, West Bengal CM Mamata Banerjee said, "... Do you (BJP) have a majority on your own now? You don`t have it, still you do all this. Today Chandrababu Naidu is sitting quietly. Nitish Babu is sitting quietly, giving full support. Why?… pic.twitter.com/HwrbKqz50Z
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1912438193799967144?ref_src=twsrc%5Etfw">April
16, 2025
में 5.9 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के J&K व दिल्ली समेत कई देशों की हिली धरती
Leave a Comment