Search

ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा की राजनीति विभाजनकारी, उकसावे में न आयें, दंगे भड़क सकते हैं...

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को रेड रोड पर कलकत्ता खिलाफत कमेटी द्वारा आयोजित ईद की नमाज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे उकसावे में न आयें जिससे सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं.

ममता सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में कोई भी तनाव पैदा न कर सके. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, राज्य में दंगे भड़काने के लिए उकसाने की कोशिश की जा रही है, कृपया इस प्रकार के जाल में न फंसें. उनका इशारा भाजपा की ओर था. कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है. राज्य में कोई भी तनाव पैदा नहीं कर सकता. मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर हल्ला बोलते हुए कहा, अगर भाजपा को अल्पसंख्यकों से समस्या है तो क्या वे देश का संविधान बदल देंगे? ममता ने कहा, भाजपा की राजनीति विभाजनकारी है. अपना विरोध दोहराते हुए कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास रखती हैं. मुख्यमंत्री ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को ऐसी ‘जुमला राजनीति’ कहा, जिसका उद्देश्य लोगों को विभाजित करना है. ममता बनर्जी ने कहा, मुझसे पूछा गया कि क्या मैं हिंदू हूं. मैंने कहा, मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, मैं सिख हूं, मैं भारतीय हूं. आप क्या कर सकते हैं? वे बांटकर राज करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसे भी पढ़ें : देशभर">https://lagatar.in/eid-prayers-were-offered-in-idgahs-and-mosques-across-the-country-president-and-pm-gave-greetings/">देशभर

के ईदगाह-मस्जिदों में अदा की गयी ईद की नमाज, राष्ट्रपति व पीएम ने दी मुबारकबाद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp