Kolkata : पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, बाढ़ और सांप्रदायिक तनाव के समय लोग गुस्से में हो सकते हैं. भाजपा सांसद खगेन मुर्मू पर हमले को लेकर कहा कि जाच के बाद सच सामने आ जायेगा.
#WATCH | Bagdogra: On flood situation, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "There can be anger at the time of flood and communal tensions. This will be cleared after the investigation...I went there but not with this type of convoy, only 2-3 cars with me. Also, I worked. I also… pic.twitter.com/rX3MOuNB2V
— ANI (@ANI) October 8, 2025
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बाढ़ प्रभावित इलाके में गयी थी. लेकिन मेरे साथ भाजपा के लोगों की तरह के काफिला साथ में नहीं था. मेरे साथ सिर्फ़ 2-3 गाड़ियां थीं. मैंने काम भी किया. पीड़ित परिवारों से भी मिली और सामग्री भी बांटी. लेकिन मैंने शांति से काम लिया.
मैं प्राकृतिक आपदाओं पर राजनीति नहीं करती. लेकिन जब प्रधानमंत्री ऐसा करने लगते हैं, तो दुख होता है. आप बंगाल को बाढ़ राहत के लिए धन नहीं देते. भाजपा कैसे बड़े-बड़े दावे करती है? मैं चुनाव के दौरान घायल हुई थी; उन्होंने बहुत कुछ कहा. मैंने जाने दिया, मैंने उन्हें माफ़ कर दिया. क्या पुलिस को बताए बिना बाढ़ प्रभावित इलाके में 30-40 गाड़ियाँ ले जाना सही है?
मैं खगेन मुर्मू) मिली, उनके कान में थोड़ी चोट है. लेकिन उन्हें डायबिटीज़ है, इसलिए वे निगरानी में हैं. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. चुनाव जीतने के बाद वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कभी नहीं गए. आप चुनाव के लिए अपनी तिजोरी भर लेंगे, लेकिन आपके पास बाढ़ के लिए धन नहीं है.
आपने चुनाव के कारण कहीं बाढ़ राहत प्रदान की. लेकिन आपने बागडोगरा-कोलकाता हवाई किराया 18,000 रुपये कर दिया गया है. दिल्ली होकर हवाई जहाज़ का टिकट अब 40,000 रुपये का है. यह एक भयावह सरकार का भयावह आचरण है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment