Kolkata : विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए केंद्र से पश्चिम बंगाल के बकाया की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना ठंड के बीच रात भर जारी रहा. ममता बनर्जी शनिवार सुबह टहलने भी गयीं. बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं के साथ शुक्रवार दोपहर को कोलकाता के मैदान क्षेत्र में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के सामने प्रर्दशन शुरु किया था. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Mamata Banerjee continues ‘dharna’ in Kolkata for second day
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH3xZ2) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/7jAqhG54zQ
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) February 3, 2024
सुबह वह पास के रेड रोड पर टहलने गयी
ममता बनर्जी के साथ मंत्री फिरहाद हाकिम और अरूप विश्वास समेत कई नेता रात में धरना स्थल पर ही रुके हुए थे. सुबह वह पास के रेड रोड पर टहलने गयी और एक बास्केटबॉल मैदान का भी दौरा किया. टीएमसी के एक नेता ने बताया, इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था इस दौरान बनर्जी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह की सैर के लिए निकलीं थी. इस बीच एक बास्केटबॉल मैदान में कुछ खिलाड़ियों को देखकर वह ठहर गयीं और उनसे बात की.
कल्याणकारी योजनाओं का हजारों करोड़ बकाया है
उन्होंने खेल और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली गेंद के बारे में भी जानकारी ली. ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर राज्य की मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का हजारों करोड़ रुपये बकाया है. धरना रविवार तक जारी रहेगा. जान लें कि सोमवार से राज्य का बजट सत्र शुरू हो रहा है.
[wpse_comments_template]