Kolkata : भारत में कोरोना का त्राहिमाम जारी है. कोरोना का कहर थम ही नहीं रहा है. देश के कई राज्यों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं है. इसी बीच खबर आयी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन हो गया है. वह पिछले एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे. असीम कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती थे.
बंगाल में एक दिन में 20,846 संक्रमण के मामले
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, असीम का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जायेगा. मेडिका अस्पताल के चेयरमेन डॉ आलोक रॉय ने बताया, कि सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज सुबह अस्पताल में निधन हो गया. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 20,846 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 10,94,802 हो गये है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 12,993 हो गयी है.
पश्चिम बंगाल में 15 दिनों का लॉकडाउन,जरूरी सेवाओं को छूट
पश्चिम बंगाल में तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है. प्रशासन के अनुसार लॉकडाउन 16 मई सुबह 6 बजे से 30 मई तक लागू किया गया है. लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी. स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. मेट्रो सहित बस सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी. सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस खुले रहेंगे. सभी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बार, जिम और मनोरंजन से जुड़े स्थल भी बंद रहेंगे.
राजनीतिक और धार्मिक सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी
शापिंग मॉल, रेस्तरां, स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे, बता दें क् ममता सरकार ने राजनीतिक और धार्मिक सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. प्रशासन के अनुसार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक किराना दुकान, खुदरा बाजार खुले रहेंगे. मिठाई और मीट की दुकानो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी. चाय बागान में 50%, जूट मिलों में 30% उपस्थिति के साथ काम होगा.
आदेश के अनुसार ई-कॉमर्स सेवाएं चालू रहेंगी. वहीं बैंक और एटीएम 10 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे. विवाह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 की उपस्थिति की सीमा तय की गयी है. लॉकडाउन का ऐलान करते हुए मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जायेगा