Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज सोमवार को पोइला बैसाख के अवसर पर कालीघाट मंदिर परिसर में बने स्काईवॉक का उद्घाटन किया. जानकारा के अनुसार यह शहर का सबसे लंबा स्काईवॉक है. एसपी मुखर्जी रोड को कालीघाट मंदिर से जोड़ता है.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee inaugurates the Kalighat Skywalk at Kalighat in Kolkata.
(Video Source: I&CA Department, Government of West Bengal) pic.twitter.com/JAN9EmFBad
— ANI (@ANI) April 14, 2025
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee offered prayers at Kalighat Temple in Kolkata after inaugurating the Kalighat Skywalk in Kolkata.
(Video: I&CA Department, Government of West Bengal) pic.twitter.com/9DcjOIRlpl
— ANI (@ANI) April 14, 2025
मुख्यमंत्री ने 440 मीटर लंबे, 16 मीटर ऊंचे स्काईवॉक का उद्घाटन करने के बाद कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भी चर्चा की. कहा कि कि कानून को हाथ में लेने वालों को हम बख्शेंगे नहीं.
ममता ने कहा, किसी भी लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला लोगों की आवाज और उनके विचारों को सुने जाने के अधिकार पर टिकी होती है
. कहा कि हर शख्स को लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन कानून का उल्लंघन करने का अधिकार किसी को नहीं है,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कानून को हाथ में मत लीजिए.
अगर कोई आपको उकसाता है तो शांति बनाए रखिए. जो उकसावे में नहीं आता है वही असली विजेता होता है. धर्म सबसे बडा नहीं होता, सबसे बड़ी इंसानियत होती है. अगर आप लोगों से प्यार करते हैं तो सबको जीत सकते हैं.
लेकिन, अगर आप खुद को अलग कर लेंगे को किसी को नहीं जीत सकते. प्रदेश की सरकार सबके साथ खड़ी है, चाहे कोई भी पीड़ित हो.
कालीघाट मंदिर परिसर में बने स्काईवॉक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का 99 फीसदी खर्च प्रदेश की सरकार ने किया है. केवल मंदिर के ऊपर जो सोने का कलश बना है, वो रिलायंस ने अपनी इच्छा से बनाया है. मैंने उन्हें इसकी इजाजत दी है.
इसे भी पढें : अमित शाह ने कहा, आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए फोरेंसिक विज्ञान उपयोगी