INDI गठबंधन के नेताओं की एक लंबी सूची है, जिन्होंने घोटाले किये हैं. साथ ही कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में कोई ऐसा नेता नहीं है, जो प्रधानमंत्री बन सके. Kolkata : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथि में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि राज्य में भाजपा 30 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो जायेगी. उन्होंने कहा, बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तृणमूल कांग्रेस वोट बैंक को खुश करने के लिए धार्मिक संगठनों को निशाना बना रही है
घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है जिसका असर न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश पर पड़ रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया, ममता वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं. शाह ने बनर्जी द्वारा हाल में की गयी उस टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ संत भाजपा के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक को खुश करने के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है.
संघ नहीं होता तो बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता
गृह मंत्री ने कहा, "ममता बनर्जी भारत सेवाश्रम संघ पर हमला कर रही हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अगर यह संघ नहीं होता तो बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता. वह सिर्फ़ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए संतों पर हमला कर रही है. कहा कि मां-माटी-मानुष का नारा देकर सत्ता में आयी ममता ने इस नारे को बदलकर मुल्ला, मदरसा और माफिया कर दिया है. अमित शाह ने कहा, पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है. इन पांच चरणों के चुनाव में भाजपा 310 सीट पार कर चुकी है. ममता दीदी के इंडी अलायंस (इंडिया गठबंधन) का सूपड़ा साफ हो गया है.
भाजपा सरकार बनायेगी और टीएमसी के गुंडों को दंडित किया जायेगा
इस क्रम में अमित शाह पश्चिम बंगाल के घाटल में भी एक सभा को संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, बंगाल में भाजपा सरकार बनायेगी और टीएमसी के गुंडों को आपके ऊपर किये गये अत्याचारों के लिए दंडित किया जायेगा. इस चुनाव के लिए, आपके पास चुनने के लिए 2 विकल्प है. एक तरफ आपके पास नरेंद्र मोदी के उल्लेखनीय नेतृत्व में भाजपा है, जो पिछले 23 वर्षों से निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रही है, दूसरी तरफ आपके पास INDI गठबंधन है, जिसके नेताओं की एक लंबी सूची है, जिन्होंने घोटाले किये हैं. साथ ही कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में कोई ऐसा नेता नहीं है , जो प्रधानमंत्री बन सके. [wpse_comments_template]
Leave a Comment