Search

झारग्राम में भाषा आंदोलन रैली में शामिल हुई ममता, कहा, भाजपा शाषित राज्यों में बांग्लाभाषी लोगों पर अत्याचार हो रहा

Kolkata :  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज झारग्राम में भाषा आंदोलन रैली का नेतृत्व किया. रैली के बाद उन्होंने भाजपा पर करारा हमला किया. आरोप लगाया कि भाजपा शाषित राज्यों में बंगाली  बोलने वालों  पर अत्याचार हो रहे हैं.  इसके अलावा  बंगाल के कथित अपमान को लेकर टीएमसी सांसदों ने आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया

 

  



 

 

 

 ममता  ने कहा कि हम उनमें से कई को सफलतापूर्वक वापस बंगाल ला पाये हैं.  उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है. ममता बनर्जी ने बाहर काम करने वाले सभी बंगालियों से आग्रह किया कि वे बंगाल लौट जायें. उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास एक रोटी भी होगी, तो हम आधी आपके साथ बांट लेंगे.

 

 

उन्होंने कहा कि बांग्ला विरोधी बाहर के ज़मींदार  बंगाली भाषी लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं, बांग्ला संस्कृति का अनादर कर रहे हैं. बंगाली पहचान पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल जाति, पंथ, वर्ग और क्षेत्र से ऊपर उठकर भाजपा के घृणित, विभाजनकारी और बेहद अपमानजनक बांग्ला-विरोधी एजेंडे की निंदा करने के लिए एकजुट हुआ है.

 

 

भाजपा के चेतावनी देते हुए कहा कि बंगाल उन लोगों के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा जो उसकी भाषा, संस्कृति या गौरव को मिटाने की हिम्मत करते हैं.  ममता ने भाजपा नेता अमित नेता मालवीय पर निशाना साधते हुए SIR को लेकर कहा कि  अगर सही मतदाताओं के नाम  मतदाता सूची से हटाये गये तो मैं पूरी दुनिया में इसका विरोध करूंगी.

 

 

उन्होंने मालवीय को मालपुआ संबोधित करते हुए कहा कि वह  मेरी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. भले ही आप मुझे गिरफ्तार करने आयें या मुझे गोली मार दें, मैं बंगाली भाषा के अपमान के खिलाफ विरोध करती रहूंगी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp