London : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी लंदन में हैं. वो यहां रविवार को आधिकारिक दौरे पर पहुंची हैं. उन्होंने यहां सोमवार को भारतीय उच्चायोग में कहा कि हमारे संबंध ब्रिटेन से बहुत गहरे हैं. वे भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित हाई टी में शामिल हुईं. उन्होंने अपनी यात्रा से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण के पहले ममता बनर्जी ने बयान जारी कर कहा कि कोलकाता और ब्रिटेन का ऐतिहासिक संबंध है. भारत की स्वतंत्रता से पहले कोलकाता राजधानी हुआ करती थी. अब कोलकाता भारत का सांस्कृतिक राजदूत है.
मुख्यमंत्री ममता ने बताया कि उनकी यात्रा कार्यक्रम में बदलाव के वजह से वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स नहीं जा पायेंगी, जहां उन्हें आमंत्रित किया गया था.
#WATCH | Speaking at the High Commission of India in London, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “Our relations are very deep because, before independence, Kolkata was the capital of India… Now, Kolkata is the cultural capital of India, an investment hub, a centre for women’s… pic.twitter.com/gWZaDIkHCB
— ANI (@ANI) March 25, 2025
Bengal and Britain share a relationship that spans centuries, rooted in history, culture, and commerce. As we landed in London yesterday, we stepped into a city that, much like Kolkata, carries the weight of its past while embracing the dynamism of the present.
Before the day’s… pic.twitter.com/xNx4tZ0crl
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 24, 2025
Back walk. হাইড পার্ক। pic.twitter.com/4wkYU6ySQu
— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) March 24, 2025
नजर आ रहा है कि ममता बनर्जी जॉगिंग कर रही हैं
आज मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के कुछ फोटो और वीडियो शेयर किये.. इनमें ममता की सादगी नजर आ रही है. एक में नजर आ रहा है कि ममता बनर्जी जॉगिंग कर रही हैं उन्होंने सफेद साड़ी और चप्पल पहनी हुई हैं. ममता बनर्जी का यह वीडियो लंदन के हाइड पार्क का है.
कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं. जिसमें मुख्यमंत्री बकिंघम पैलेस से लेकर हाइड पार्क तक घूमते हुए देखा जा सकता है. ममता बनर्जी के साथ साथ अन्य अधिकारी भी जॉगिंग कर रहे हैं.
ममता बनर्जी ने काली कार्डिगन और शॉल पहनी है
वीडियो में दिख रहा है कि ममता बनर्जी ने ठंड से बचने के लिए काली कार्डिगन और एक शॉल भी पहनी है. CM ने इसे वॉर्म-अप कहा. यानी यह सिर्फ एक साधारण सैर नहीं थी. सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट में कुणाल घोष ने लिखा, मुख्यमंत्री के अनुसार यह सिर्फ टहलना नहीं बल्कि एक वॉर्म-अप है.
इस दौरान ममता बनर्जी को बैक-वॉकिंग, यानी उल्टा चलते हुए, ताली बजाते हुए देखा गया. यह पहली बार नहीं है जब ममता मे विदेश में जॉगिंग की हो. इससे पहले 2023 में अपने आधिकारिक दौरे के दौरान स्पेन की राजधानी मैड्रिड में भी सुबह जॉगिंग करते हुए देखा गया था.
लंदन शहर कोलकाता की तरह ही है
ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जिसकी जड़ें इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में हैं, कल जब हम लंदन पहुंचे, तो हमने एक ऐसे शहर में कदम रखा, जो कोलकाता की तरह ही अपने अतीत का भार ढोता है,
जबकि वर्तमान की गतिशीलता को भी गले लगाता है. दिन की व्यस्तताओं के शुरू होने से पहले, मैंने लंदन की कालातीत भव्यता के सार में खुद को डुबोने के लिए एक पल लिया.
इसके प्रतिष्ठित स्थलों से लेकर इसकी प्रसिद्ध सड़कों तक, शहर में एक पुरानी दुनिया का आकर्षण है जो इतिहास और विकास की बात करता है – ऐसे मूल्य जिन्हें बंगाल भी अपने दिल के करीब रखता है.
लिखा कि आगे की व्यस्त यात्रा के साथ, मैं ब्रिटेन के साथ बंगाल के जुड़ाव को गहरा करने और हमारे स्थायी संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट जज मामले में सभापति धनखड़ के साथ राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स की बैठक 4.30 बजे