Search

ममता बनर्जी की चुनाव आयोग से अपील, बाकी बचे चरणों के चुनाव एक साथ कराये जायें

Kolkata :  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में बचे हुए चार चरणों के चुनाव एक साथ करायें जायें. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को यह सुझाव दिया है. बता दें कि ममता बनर्जी का यह सुझाव उस समय आया है जब बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए बंगाल के चुनाव आयोग ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में आयोग बचे हुए चरणों के चुनाव को लेकर पार्टियों से राय मशविरा करेगा.

हालांकि ममता बनर्जी की मांग के पहले ही चुनाव आयोग यह स्पष्ट कर चुका है कि एक साथ चुनाव कराना संभव नहीं है.  लेकिन ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से मांग करने के साथ ही पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है कि महामारी को देखते हुए वे पहले ही चुनाव आयोग को आठ चरणों में चुनाव कराने का विरोध कर चुकी हैं. लेकिन अब जब पश्चिम बंगाल में कोरोना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है तो बचे हुए चार चरणों का चुनाव एक साथ कराया जाना चाहिए, कहा कि इससे कोरोना का खतरा कम किया जा सकता है और संक्रमण का प्रसार भी कम होगा. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp