एंटी कोलिजन डिवाइस के काम नहीं करने पर उठाया सवाल
ममता बनर्जी ने कहा कि यह इस सदी की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना है. इसकी उचित जांच होनी चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि एंटी कोलिजन डिवाइस (टक्कर-रोधी सिस्टम) काम क्यों नहीं करता है? उन्होंने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस में टक्कर रोधी सिस्टम नहीं लगा था. जब मैं रेल मंत्री थी, तब मैंने ट्रेनों में यह सिस्टम लगाने की कवायद की थी. इस सिस्टम की वजह से एक ही ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनें एक निश्चित दूरी पर रुक जाती थीं. अब, जब आप (अश्विनी वैष्णव) यहां हैं तो मैं यह बताना चाहती हूं कि इस ट्रेन में कोई सिस्टम नहीं लगा था. इस तरह की तकनीक के कार्यान्वयन से इस घटना को टाला जा सकता था.बंगाल के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देंगी ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार दुर्घटना में मारे गए पश्चिम बंगाल के यात्रियों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी. उन्होंने रेलवे और ओडिशा सरकार को अपनी सरकार की ओर से पूरी मदद की पेशकश भी की. उन्होंने कहा कि हम घायलों की मदद के लिए पहले ही 70 एंबुलेंस, 40 डॉक्टर और नर्स भेज चुके हैं. इसे भी पढ़ें : रेल">https://lagatar.in/opposition-demands-resignation-from-railway-minister-ashwini-vaishnav-gives-this-answer/">रेलमंत्री से विपक्ष ने मांगा इस्तीफा, अश्विनी वैष्णव ने दिया यह जवाब [wpse_comments_template]