Search

मुस्लिमों को बलि का बकरा बना रहीं ममता बनर्जी, Club House Chat Leak पर बोले ओवैसी

NewDelhi : पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण की वोटिंग के दौरान ममता के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के वायरल ऑडियो क्लिप (Club House Chat Leak) को लेकर राजनीतिक तापमान गर्म हो गया है. विपक्षी दल खास कर भाजपा हमलावर है, तो प्रशांत किशोर सफाई देने में लगे हैं. इस क्रम में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी पर हल्ला बोल दिया है.

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी की विफलताओं के लिए मुसलमानों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. लीक  ऑडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर ओवैसी ने लिखा, चुनावी रणनीतिकार(प्रशांत किशोर) यहां तथ्य रहित बातें बोल रहे हैं. उन्होंने बहुसंख्यक सांप्रदायिकता को बंगाल में जड़ जमाने की अनुमति कैसे दे दी, इस पर विचार करने के बजाय प्रशांत किशोर मुसलमानों को बलि का बकरा बनाने में लगे हैं.

बंगाल में मुसलमानों की आबादी 27 फीसदी है

  उन्होंने कहा कि बंगाल में मुसलमानों की आबादी 27 फीसदी है, लेकिन सरकारी नौकरी सिर्फ 6 फीसदी के पास है. महज 11 फीसदी के पास उच्च शिक्षा है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 80 फीसदी मुस्लिम 5 हजार से कम कमा रहे हैं. लेकिन जेलों में उनकी हिस्सेदारी 37 प्रतिशत है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हर जगह जाकर अपने गोत्र और वर्ण को बता रही हैं.

ममता ने हिंदुत्व को बढ़ने दिया है.

ममता मुसलमानों से कह रही हैं कि वो हिंदुत्व से उनकी रक्षा करेगी, लेकिन पीके स्वीकार कर रहे हैं कि ममता ने हिंदुत्व को बढ़ने दिया है. अल्लाह हमें इस तरह के तुष्टीकरण से बचाये.  बता दें कि बीजेपी आईटी सेल के द्वारा एक ऑडियो जारी किया गया था जिसमें एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने मोदी की लोकप्रियता को लेकर सवाल किया था.

जिस पर प्रशांत किशोर ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी काफी मशहूर हैं और उनकी लोकप्रियता ममता बनर्जी के बराबर की है.  साथ ही पीके ने उन तीन बुनियादी चीजों का जिक्र किया था जो बंगाल चुनाव में खासा मायने रखती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp