Search

ममता बनर्जी आज कर सकती हैं मंत्रिपरिषद का विस्तार! नये चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी

West Bengal : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी आज अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार कर सकती हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि चंद्रिमा भट्टाचार्य को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. जबकि वित्त विभाग ममता बनर्जी अपने पास ही रख सकती हैं. वहीं पूर्व वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा को सलाहकार बनाया जा सकता है. मित्रा ने मंत्री बनने में असमर्थता व्यक्त की है. मित्रा ने पने खराब स्वास्थ्य के कारण असमर्थता व्यक्त की है. इसे भी पढ़ें - भोपाल">https://lagatar.in/bhopal-fire-in-the-pediatric-department-of-hamidia-hospital-4-children-died/">भोपाल

: हमीदिया अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग में लगी आग, 4 बच्चों की मौत

कृषि मंत्री  शोभनदेब चट्टोपाध्याय को पंचायत विभाग का प्रभार मिल सकता हैं

सूत्रों के मुताबिक सुब्रत मुखर्जी के आकस्मिक निधन के बाद कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय को पंचायत विभाग का प्रभार मिल सकता हैं. वहीं उपचुनाव में भारी मतों से विजय होने वाले उदयन गुहा को भी मंत्री बनाया जा सकता हैं.  बताया जा रहा है कि उदयन गुहा को उत्तर बंगाल विकास मंत्री बनाया जा सकता हैं. इसे भी पढ़ें -छठ">https://lagatar.in/kharna-of-chhath-mahaparva-today-fasting-for-36-hours-fasting-will-be-accepted-in-the-evening/">छठ

महापर्व का खरना आज, व्रती शाम में प्रसाद ग्रहण करेंगी 36 घंटे का निर्जला उपवास

ब्रजा किशोर गोस्वामी भी मंत्री बन सकते हैं

उपचुनाव में शांतिपुर सीट से पहली बार विधायक बने ब्रजा किशोर गोस्वामी को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना हैं. वहीं परिवहन एवं आवास मंत्री फिरहाद हकीम और वन मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक को दो अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है. दोनों मंत्रियों में से किसी एक को उपभोक्ता मामलों, या स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगार विभाग का प्रभार मिलने की संभावना है.  जो पहले साधना पांडे के पास था. फिलहाल साधना पांडे का मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती है. ममता बनर्जी वर्तमान में उपभोक्ता मामलों, स्वयं सहायता समूह और स्वरोजगार विभागों का प्रभार संभाल रही हैं. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-9-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।।9 नवंबर।।बैलून सरकार का सरेंडर।।मधु मंसूरी को पद्मश्री।वकील को ले गई बिहार पुलिस।।मोदी और योगी को धमकी।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp