Search

ममता बनर्जी ने अस्पताल से वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की

Kolkata : ममता बनर्जी ने अपने ऊपर हुए हमले के एक दिन बाद अपने समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की है. सीएम ने कहा, ‘मैं सभी से शांति बनााये रखने का अनुरोध करती हूं और ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए जिससे किसी को असुविधा हो.  मैं अगले 2-3 दिनों में काम फिर से शुरू करूंगी. सीएम ममता बनर्जी ने  कहा कि उनके हाथ और पैर में चोटें आयी हैं. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/tmc-and-bjp-complain-to-election-commission-after-assessing-politics-profit-and-loss-on-mamtas-injury/36280/">ममता

की चोट पर राजनीति, नफा-नुकसान का आकलन कर टीएमसी और भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की

टीएमसी के ट्विटर अकाउंट पर वीडियो  जारी किया गया  

बता दें कि बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान एक कथित हमले में घायल होने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अस्पताल के बेड से ही वीडियो सामने आया है.  ममता बनर्जी का यह वीडियो उनकी पार्टी टीएमसी के ट्विटर अकाउंट पर जारी किया गया है. सीएम के अनुसार  वे कार के पास खड़ी था जब धक्का दिया गया था. कहा कि मैं दवाई ले रही हूं और जल्द ही कोलकाता से रवाना हो जाऊंगी. आज टीएमसी नेता नुसरत जहाँ रूही, मिमी चक्रवर्ती और मदन मित्रा ने कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल का दौरा किया जहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भर्ती हैं. इसे भी पढ़ें :  ">https://lagatar.in/prime-minister-modis-parikchha-pe-charcha-more-than-8-6-lakh-students-have-been-registered-so-far/36230/">

 प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पे चर्चा, अब तक 8.6 लाख से अधिक छात्र करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

Z + सुरक्षा की निगरानी में घटना कैसे हुई :  लॉकेट चटर्जी 

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीएम को आई चोट पर कहा, ‘Z + सुरक्षा की निगरानी में घटना कैसे हुई? हम उच्च-स्तरीय जांच का अनुरोध करते हैं.  हम इस पर राजनीति नहीं चाहते हैं।’ वहीं, तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने आज चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सीएम ममता बनर्जी की जान लेने के लिए एक गहरी साजिश” का आरोप लगाया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp