Search

ममता बनर्जी बोलीं, मैं नंदीग्राम से जरूर जीतूंगी, अमित शाह ने कहा, दीदी नंदीग्राम में हार रही हैं

Kolkata : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने आज कहा कि मैं नंदीग्राम से जरूर जीतूंगी. चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस क्रम में कहा कि मुझे पता है कि मैं जीत जाऊंगी, लेकिन मेरे साथ कम से कम 200 उम्मीदवारों को और जीतना होगा ताकि हम अपनी सरकार बना सकें. ममता ने टीएमसी उम्मीदवारों को जिताने के लिए  वोट डालने की अपील की. इसे भी पढ़ें : दोपहर">https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-read-10-news-who-will-win-the-nandigram-war-stalin-accused-modi-sachin-tendulkar-in-hospital-terrorist-in-pulwama-media-suppressed-for-writing-news-against-modi-even-after/44664/">दोपहर

न्यूज डायरी, पढ़ें 10 खबरें – कौन जीतेगा नंदीग्राम संग्राम! स्टालिन का मोदी पर आरोप ? सचिन तेंदुलकर अस्पताल में! पुलवामा में आतंकी ढ़ेर, मोदी के खिलाफ खबर लिखने पर मीडिया का दमन ! चाईबासा सिविल सर्जन को वैक्सीन लेने के बाद भी हुआ कोराना और भी कई खबरें….

ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया

बता दें कि कल एक अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम के एक पोलिंग बूथ पर ममता बनर्जी के पहुंचते ही बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं मेंभिड़ंत हो गयी थी.. भिड़ंत के बीच ममता बनर्जी पोलिंग बूथ के अंदर ही फंसी रह गयीं.  इस घटना  को लेकर ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग यहां पर किसी को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि कानून-व्यवस्था चुनाव आयोग के तहत है. गवर्नर को बताया कि उपद्रव के कारण वह पोलिंग बूथ के अंदर ही फंस गयी हैं. इस घटना पर चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कॉल कर नंदीग्राम और केशपुर की जमीनी स्थिति पर रिपोर्ट तलब की. इसे भी पढ़ें :मार्च">https://english.lagatar.in/three-terrorists-piled-in-pulwama-security-forces-torched-the-house-in-which-the-terrorists-were-hiding/44640/">मार्च

में डिजिटल ट्रांजेक्शन में हुई वृद्धि, भीम UPI से 5 लाख करोड़ का लेनदेन 

क्या घुसपैठ को रोका नहीं जाना चाहिए?

उधर केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में चुनावी सभा में कहा कि दीदी नंदीग्राम में हार रही हैं. कहा कि जिस तरह से कल का नजारा था, उससे साफ है कि दीदी यहां से चुनाव हार गयीं.अमित शाह ने कहा कि क्या घुसपैठ को रोका नहीं जाना चाहिए? क्या यह हमारे युवाओं की नौकरियां नहीं ले रहा है? दीदी को हटाओ, बंगाल में इंसान तो क्या परिंदे भी पर नहीं मार पायेंगे. सभी शरणार्थियों को सम्मानपूर्वक भारत की नागरिकता दी जाएगी. जो लोग भ्रष्ट है और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं, उन्हें 2 मई के बाद जेल होगी. चाहें कोयला माफिया, रेत माफिया, वाटर टैंकर माफिया या फिर गोतस्करी में शामिल लोगय हम एसआईटी गठित कराकर जांच कराएंगे. Didi has lost Nandigram. The scenes that you witnessed yesterday tell that she is losing in Nandigram: Home Minister and BJP leader Amit shah in Alipurduar, West Bengal#WestBengalElections2021">https://twitter.com/hashtag/WestBengalElections2021?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WestBengalElections2021

pic.twitter.com/nU2qSnUW57">https://t.co/nU2qSnUW57">pic.twitter.com/nU2qSnUW57

सितलकुची की चुनावी रैली में भी अमित शाह ने कहा कि कल नंदीग्राम में तय हो गया है कि वहां दीदी चुनाव हार रही हैं, कहा कि उत्तर बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो,  लोग नहीं जिताने वाले. कहा कि उत्तर बंगाल में जो राजनीतिक हिंसा हुई है, आप एक बार नरेंद्र मोदी जी को मौका दो, उत्तर बंगाल से इस राजनीतिक हिंसा को भाजपा हमेशा के लिए समाप्त कर देगी. https://english.lagatar.in/assam-evm-in-bjp-leaders-car-four-officers-suspended-priyanka-questions-to-election-commission/44660/

https://english.lagatar.in/stalin-s-son-said-death-of-sushma-swaraj-and-arun-jaitley-due-to-pm-modis-torture-daughter-bansuri-and-sonali-replied/44627/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp