में राहुल गांधी ने कहा, नागपुर की सेना पूरे देश को नियंत्रित कर रही है, मैं नरेंद्र मोदी नहीं, झूठ नहीं बोलता
मेरा पैर घायल कर दिया, लेकिन मैं भी योद्धा हूं
ममता बनर्जी ने कहा, `बीजेपी को विदाई दे दीजिए. हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं. हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं. हम दंगा, लुटेरा, दुर्योधन और दुःशासन नहीं चाहते हैं. ममता ने कहा कि बीजेपी ने टीएमसी से बगावत करने वालों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिये. पार्टी के पुराने नेता घर में बैठकर आंसू बहा रहे हैं. इस क्रम में पैर की चोट को खुद पर हमला करार देते हुए ममता ने कहा, पहले मेरे विरोधियों ने मेरे सिर में चोट मारी और अब मेरा पैर घायल कर दिया, लेकिन मैं भी योद्धा हूं.ममता बनर्जी लोकतांत्रिक तरीके चुनाव नहीं कराना चाहतीं : शुभेंदु
उधर नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान शुभेंदु ने ममता पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल लोकतांत्रिक तरीके चुनाव नहीं कराना चाहतीं. घुसपैठियों और पाकिस्तानियों की मदद से उम्मीदवारों को डराया जा रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसे भी पढ़ें : जींस">https://lagatar.in/cm-tirath-singh-rawat-on-backfoot-in-jeans-controversy-said-apologize-if-feelings-are-hurt/39485/">जींसविवाद में सीएम तीरथ सिंह रावत बैकफुट पर, कहा, भावनाएं आहत हुई हैं तो क्षमा मांगता हूं
Leave a Comment