Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहरीले सांप पर भरोसा किया जा सकता है, लेकिन भाजपा पर नहीं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Cooch Behar: West Bengal CM Mamata Banerjee says, “…All agencies have been put to work. State officials are being transferred. How many officers from the central agencies – NIA, CBI, IT – have been transferred?… I will take care of Bengal, as long as I am here, they… pic.twitter.com/U6nOI88uvd
— ANI (@ANI) April 4, 2024
कूचबिहार में आज गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां, बीएसएफ और सीआईएसएफ भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस पर गौर करने और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा, आप एक जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, आप इसे पाल भी सकते हैं, लेकिन आप भाजपा पर कभी भरोसा नहीं कर सकते.
भाजपा देश को बर्बाद कर रही है
भाजपा देश को बर्बाद कर रही है.उन्होंने कहा उनकी पार्टी टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों की धमकी के आगे नहीं झुकेगी. ममता बनर्जी ने कूचबिहार में महिलाओं से आग्रह किया कि अगर 19 अप्रैल को होने वाले चुनावों से पहले बीएसएफ द्वारा स्थानीय लोगों पर अत्याचार करने की घटनाएं होती हैं तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज करायें.
जब तक मैं यहां हूं, वे बंगाल के लोगों को छूने की हिम्मत नहीं करेंगे
ममता बनर्जी ने कहा, सभी एजेंसियों को काम पर लगा दिया गया है. राज्य के अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है. पूछा कि एनआईए, सीबीआई, आईटी के कितने अधिकारियों का तबादला किया गया है?…मैं ध्यान रखूंगी. जब तक मैं यहां हूं, वे बंगाल के लोगों को छूने की हिम्मत नहीं करेंगे, कहा कि चुनाव से पहले सीएए लाया गया था… जैसे ही आप पंजीकरण (नागरिकता के लिए सीएए) के लिए अपना नाम जमा करेंगे, आपको बांग्लादेशी घोषित कर दिया जायेगा.
कूचबिहार के पूर्व पुलिस अधीक्षक को उम्मीदवार बनाने पर भाजपा पर निशाना साधा
कूचबिहार के पूर्व पुलिस अधीक्षक देबाशीष धर को बीरभूम से अपना उम्मीदवार नामित करने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, भाजपा की सच्चाई इस तथ्य से झलकती है कि 2021 के विधानसभा चुनाव दौरान सीतलकुची में पांच लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को उसने अपना उम्मीदवार बनाया है. राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू नहीं करने की बात को दोहराते हुए बनर्जी ने कहा कि सीएए के लिए आवेदन करने पर आवेदक को विदेशी के रूप में नामित किया जायेगा.
भाजपा को जुमला पार्टी करार देते हुए टीएमसी प्रमुख ने भगवा पार्टी पर सीएए के संबंध में झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया. बनर्जी ने कहा, सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का एक जाल है. एक बार जब आप (भाजपा) सीएए लागू करेंगे, तो इसके बाद एनआरसी लागू होगा. हम पश्चिम बंगाल में न तो सीएए और न ही एनआरसी की अनुमति देंगे.
भाजपा केवल एक राष्ट्र, एक पार्टी के सिद्धांत का पालन करती है
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा केवल एक राष्ट्र, एक पार्टी के सिद्धांत का पालन करती है. उन्होंने निशिथ प्रमाणिक के संदर्भ में कहा, यह शर्म की बात है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, उसे गृह राज्य मंत्री बनाया गया.
[wpse_comments_template]