Search

ममता बनर्जी ने कहा, महाराष्ट्र में चुनी गयी सरकार पैसे के बल गिरायी गयी, विधायकों को असम में बहुत कुछ दिया गया...

Kolkata : भाजपा ने महाराष्ट्र जीता है, लेकिन लोगों का दिल नहीं. असम में विधायकों(शिवसेना के बागी) को रुपयों के अलावा भी बहुत कुछ दिया गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में यह कहते हुए केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हल्ला बोला. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के विधायकों को असम के होटल में न सिर्फ रुपये मुहैया कराये गये बल्कि उन्हें और भी बहुत कुछ दिया गया. जब उनसे पूछा गया कि बहुत कुछ का क्या मतलब है, तो उन्होंने कहा कि हां वह आरोप लगा रही हैं, लेकिन कई बार चुप रहना, कुछ बोलने से ज्यादा अच्छा होता है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कभी सत्ता का ऐसा दुरुपयोग नहीं देखा, महाराष्ट्र में इन्होंने सरकार जीती, दिल नहीं जीता है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (ईस्ट) में ममता ने सवाल उठाया कि महाराष्ट्र के विधायकों को लग्जरी होटल में ठहराने के लिए पैसे कहां से आये. ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में चुनी गयी सरकार को पैसे के बल पर गिराया गया. उन्होंने केंद्र पर ईडी, आईटी जैसी कंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. बता दें कि ममता से जब बंगाल पुलिस के दुरुपयोग पर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि मैंने किसी को जेल नहीं भेजा. इसे भी पढ़ें : एनडीए">https://lagatar.in/ndas-presidential-candidate-draupadi-murmu-reached-ranchi-grand-welcome-at-the-airport/">एनडीए

की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

भाजपा पर जनता चलायेगी बुलडोजर

ममता ने कहा कि देश का चुनाव अब आम जनता और भाजपा के बीच है. कहा कि जनता ही अब भाजपा पर बुलडोजर चलायेगी. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार से एक सदस्य राजनीति में है तो क्या हुआ. क्या नये लोगों को राजनीति में आने का हक नहीं है? ममता ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा को लेकर कहा कि वह हिंसा नही, बीजेपी का ड्रामा था. आरोप लगाया कि यहां मानवाधिकार आयोग भेज दिया गया.पूछा कि कितने लोगों को यूपी, त्रिपुरा या प्रयागराज भेजा गया? कहा कि मीडिया ट्रायल किया गया. मीडिया बीजेपी की दोस्त है. किसी भी सरकार का प्रचार करते नहीं देखा. आज मीडिया बीजेपी का प्रचार कर रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर कहा कि उसके पास कोई काम नहीं है. सिर्फ झूठ बोलता है. पूरा हिंदुस्तान खा लिया है. बंगाल के विश्वविद्यालयों में सीएम को चांसलर बनाने वाले बिल पर ममता ने कहा कि मैंने ममता को चांसलर नहीं बनाया है. अगर मोदी पश्चिम बंगाल के सीएम हो जाते हैं तो वह भी चांसलर होंगे. इसे भी पढ़ें :आंध्र">https://lagatar.in/pm-modi-unveils-bronze-statue-of-freedom-fighter-alluri-sitarama-raju-in-vijayawada-andhra-pradesh/">आंध्र

प्रदेश के विजयवाड़ा में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, कहा, दम है तो हमें रोक लो…. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp