Bengal will not allow ‘ghost’ voters to hijack democracy!Hon`ble Chairperson Smt. @MamataOfficial">https://twitter.com/MamataOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@MamataOfficial
With unwavering support behind her, she continues to lead with determination. Joy Bangla! pic.twitter.com/zVwHdvJcPa">https://t.co/zVwHdvJcPa">pic.twitter.com/zVwHdvJcPa
arrived at the Netaji Stadium to a warm welcome from party workers.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February">https://twitter.com/AITCofficial/status/1895012179759518137?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2025
The Delhi-Maharashtra model of manipulation won’t work here. Smt. @MamataOfficial">https://twitter.com/MamataOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw">@MamataOfficial
issued a strong warning to the Election Commission against voter list tampering. The fight to protect every genuine vote has begun! pic.twitter.com/Te4aZxVthd">https://t.co/Te4aZxVthd">pic.twitter.com/Te4aZxVthd
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February">https://twitter.com/AITCofficial/status/1895058776987766953?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2025
2026-e ABAR KHELA HOBE! pic.twitter.com/yyhT1iwFPw
">https://t.co/yyhT1iwFPw">pic.twitter.com/yyhT1iwFPw
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February">https://twitter.com/AITCofficial/status/1895022110965428263?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2025
The Goal is Set: 215+ SEATS in the 2026 Assembly Elections!
With determination and unity, we will fight, we will win, and we will protect Bengal’s pride. Shri @abhishekaitc">https://twitter.com/abhishekaitc?ref_src=twsrc%5Etfw">@abhishekaitc
has set the aim, and together, we will achieve it! pic.twitter.com/US5TwjE2mq">https://t.co/US5TwjE2mq">pic.twitter.com/US5TwjE2mq
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February">https://twitter.com/AITCofficial/status/1895045555350577379?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2025
भाजपा ने दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटों के जरिए जीत हासिल की
ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटों के जरिए जीत हासिल की. इसमें चुनाव आयोग ने मदद की. भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग (EC) के ऑफिस में बैठकर ऑनलाइन फर्जी मतदाता सूची बनाई. उन्होंने पश्चिम बंगाल के हर जिले में फर्जी मतदाताओं को जोड़ा है. ज्यादातर वोटर गुजरात और हरियाणा से हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में विपक्ष इन तथ्यों का पता नहीं लगा पाया.बंगाल घोस्ट मतदाताओं को लोकतंत्र का अपहरण नहीं करने देगा
टीएमसी के स सम्मेलन में मतदाता सूची में छेड़छाड़ के खिलाफ चुनाव आयोग को कड़ी चेतावनी जारी की. कहा कि बंगाल घोस्ट मतदाताओं को लोकतंत्र का अपहरण नहीं करने देगा. जोड़-तोड़ का दिल्ली-महाराष्ट्र मॉडल यहां काम नहीं करेगा. कहा कि प्रत्येक वास्तविक वोट की रक्षा की लड़ाई शुरू हो गयी है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया किभाजपा के कहने पर राज्य में फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट में बाहरी लोगों के नाम जोड़े जा रहे हैं. कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली में BJP ने इसी तरह जीत हासिल की, लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं चलेगा. चुनाव आयोग के कुछ अधिकारी भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में बाहरी लोगों को नाम जोड़ रहे हैं.2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने 200 पार कहा था, लेकिन हार गये
भाजपा पर तंज कसते हुए टीएमसी अध्यक्ष ने पिछले चुनावों में भाजपा को उनके नारों की याद दिलाई. ममता ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने 200 पार कहा था, लेकिन हार गये 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने 400 पार का दावा किया, लेकिन 240 पर अटक गये. इस अवसर पर ममता बनर्जी ने पार्टी के भीतर अनुशासनहीनता के खिलाफ चेतावनी दी. कहा कि कई नेता पार्टी के अनुशासन का पालन नहीं कर रहे. मीडिया में प्रासंगिक बने रहने के लिए बयान देते हैं. चेताया कि ऐसे लोग पार्टी के नियमों की अवहेलना न करें.
अभिषेक बनर्जी ने CM ममता बनर्जी से मतभेद होने की बात को नकारा
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन सभी अफवाहों को नकार दिया है, जिसमें उनके CM ममता बनर्जी से मतभेद होने और उनके भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही थी. वे गुरुवार को पार्टी के सम्मेलन में बोल रहे थे. इस क्रम में अभिषेक बनर्जी ने मंच से जोर देकर कहा कि वह टीएससी के प्रति पूरी तरह वफादार हैं. उनकी नेता सिर्फ ममता बनर्जी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह पार्टी के भीतर किसी भी तरह की गुटबाजी या साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कहा कि व्हाट्सऐप ग्रुप की राजनीति करनेवालों को पता होना चाहिए कि इस तरह के प्रयास व्यर्थ चले जायेंगे. उन्होंने कहा, इससे पहले मैंने मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी जैसे पार्टी को धोखा देने वालों की पहचान की थी. मैंने उन्हें बेनकाब करने की जिम्मेदारी ली थी.
Leave a Comment