Search

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेगी ममता बनर्जी, कहा-कई मुद्दों पर होगी बात

Kolkata :  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही दिल्ली जाने वाली है. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेगी और कई मुद्दों पर बात करेगी. यह बात ममता बनर्जी ने सोमवार को कही. जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ त्रिपुरा में ‘व्यापक हिंसा’ से संबंधित मुद्दों को उठाएंगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि वह त्रिपुरा में ‘पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले’ के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसदों द्वारा किए जा रहे धरने में शामिल नहीं हो पाएंगी. टीएमसी सुप्रीमो ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘अभी तक शिष्टाचार नहीं दिखाया है’ और टीएमसी सांसदों से मुलाकात नहीं की है, जो त्रिपुरा में हिंसा को लेकर उनसे मिलना चाहते हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp