Search

ममता बनर्जी का आरोप, एनआईए के अधिकारियों ने ग्रामीणों पर हमला किया, ग्रामीणों ने नहीं... पूछा, रात में क्यों गये...

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों पर हमला नहीं किया, बल्कि एनआईए के अधिकारियों ने ग्रामीणों पर हमला किया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जांच एजेंसी का दल 2022 में पटाखे फोड़ने की एक घटना की जांच के सिलसिले में तड़के ग्रामीणों के घरों में गया था. ममता ने सवाल किया, रात में छापे मारने क्यों गये थे? पुलिस से पूछा था क्या? ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 बनर्जी दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट में चुनावी रैली में बोल रही थीं

ममता बनर्जी दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में एक चुनावी रैली में बोल रही थीं. आरोप लगाया कि हमला भूपतिनगर की महिलाओं ने नहीं किया था, बल्कि एनआईए के अधिकारियों ने हमला किया था. उन्होंने कहा, अगर महिलाओं पर हमला होगा तो क्या महिलाएं शांत बैठी रहेंगी? उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 की घटना को लेकर एनआईए अधिकारियों का उनके घरों में जाने का उन्होंने केवल विरोध किया था. हालांकि पुलिस ने बताया कि भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गये एनआईए के दल पर ग्रामीणों ने शनिवार को हमला कर दिया. बताया कि एनआईए अधिकारियों के एक दल ने इस मामले के संबंध में बुधवार सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया और यह दल कोलकाता वापस जा रहा था, तभी उसके वाहन पर हमला हुआ. पु

स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और पथराव किया

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया. उन्होंने बताया कि एनआईए ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है एनआईए ने कहा है कि उसका एक अधिकारी घायल भी हुआ है. भूपतिनगर में तीन दिसंबर, 2022 को एक कच्चे घर में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी थी.

निर्वाचन आयोग भाजपा-संचालित आयोग न बने, बल्कि निष्पक्षता से काम करे

रैली में ममता ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार पर चुनाव जीतने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि निर्वाचन आयोग भाजपा-संचालित आयोग न बने, बल्कि निष्पक्षता से काम करे. उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के पुलिस अधिकारियों के तबादले पर सवाल उठाते हुए पूछा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों को क्यों नहीं बदला गया. बनर्जी ने कहा, ‘एनआईए, सीबीआई भाजपा के भाई हैं, ईडी और आईटी विभाग भाजपा को निधि मुहैया कराने वाले बक्से हैं.

हम  सरकार समर्थित गुंडों द्वारा ईडी, सीबीआई और एनआईए पर हमले की निंदा करते हैं

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम बंगाल में सरकार समर्थित गुंडों द्वारा ईडी, सीबीआई और एनआईए पर हमले की निंदा करते हैं. एनआईए और सीबीआई सही हैं या नहीं, यह अलग सवाल है, अलग मुद्दा है. हालांकि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. इंडिया गठबंधन इसके खिलाफ आंदोलन कर रहा है... लेकिन मैं केंद्रीय एजेंसियों पर इन हमलों को उचित नहीं ठहरा सकता. हमारे पास न्यायपालिका है, जिससे किसी भी शिकायत के मामले में संपर्क किया जा सकता है.

पश्चिम बंगाल के नागरिक के रूप में हम शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, भूपतिनगर में जांच के दौरान एनआईए अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों का सामना करना पड़ा. उन पर हमला हुआ. अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के नागरिक के रूप में हम शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.  कुछ दिन पहले हमने देखा कि ईडी अधिकारियों पर भी हमला किया गया था. आज एनआईए पर हमला किया गया. आज जो हुआ, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.   [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp