Search

ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर आरोप, वोटिंग की ऐसी व्यवस्था की गयी है कि मुस्लिम वोट न दे पायें

 Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वोटिंग की ऐसी व्यवस्था की गयी है जिससे मुस्लिम वोट ना दे पायें. वे कल सोमवार को मुर्शिदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थी. रैली में ममता बनर्जी ने हज यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपना वोट देकर हज जाइये.           ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय सुरक्षा बल भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जिलों में ऐसी व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है कि मुस्लिम वोट ना दे पायें. केंद्र सरकार ने जानबूझकर ऐसा किया है. ममता ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्रीय सुरक्षा बल भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं. ममता ने एक तरह से चेताते हुए कहा कि मैं उनसे कहूंगी कि आपलोगों की नौकरी लंबी है. आप को काफी समय तक काम करना है. यह भी कहा कि मैं सेंट्रल फोर्सेज की बहुत इज़्ज़त करती हूं, पर आपलोग ऐसा काम मत करें कि बाद में आपको समस्या हो.

रोज सुबह नींद से उठते हैं, तो प्रचार मंत्री का चेहरा दिखता है

ममता ने तंज कसा कि रोज सुबह नींद से उठकर प्रचार मंत्री का चेहरा देखियेगा. हर समय उनका ही चेहरा नजर आता है. कहा कि नींद में भी उनका चेहरा देख आतंक हो रहा है. नींद में आंखें देख आतंकित हो रही हूं. कब एक बम फोड़ देंगे. ना जाने कब खाने आ जाये. कब काट खायें. ये तो इनकी हालत है. लोग डरे हुए हैं. ममता का इशारा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर था, [wpse_comments_template]