Search

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का दावा, बोलीं- खेल अभी खत्म नहीं हुआ है

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कई नए राजनीतिक कयासों को जन्म दे दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत के बावजूद आगामी राष्ट्रपति चुनाव जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए आसान नहीं हो सकता है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनके पास कुल विधायकों का आधा भी नहीं है. देश भर में विपक्षी दलों के एक साथ ज्यादा विधायक हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे समर्थन के बिना आप (BJP) आगे नहीं बढ़ेंगे. आपको यह नहीं भूलना चाहिए.

हार के बावजूद सपा जैसे दल मजबूत स्थिति में

ममता बनर्जी ने कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, उन्हें कोई बड़ी बात नहीं करनी चाहिए. पिछली बार की तुलना में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी जैसे दल मजबूत स्थिति में हैं. राष्ट्रपति चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाएं शामिल होती हैं.

राज्य पुलिस की सराहना की

साल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को टक्कर देने के लिए BJP विरोधी मोर्चा गढ़ने की कोशिश कर रही ममता बनर्जी ने कहा कि देश केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से लड़ने की तैयारी कर रहा है. बजट चर्चा में बोलते हुए तृणमूल प्रमुख ने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की और राजनीतिक हिंसा के आरोपों को विपक्ष द्वारा फैलाई गई अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया. इसे भी पढ़ें – रोजगार">https://lagatar.in/organized-recruitment-camp-on-130-vacant-posts-in-employment-exchange-on-23rd-march/">रोजगार

कार्यालय में 23 मार्च को 1030 रिक्त पदों पर भर्ती शिविर का आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp