हार के बावजूद सपा जैसे दल मजबूत स्थिति में
ममता बनर्जी ने कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है, उन्हें कोई बड़ी बात नहीं करनी चाहिए. पिछली बार की तुलना में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी जैसे दल मजबूत स्थिति में हैं. राष्ट्रपति चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाएं शामिल होती हैं.राज्य पुलिस की सराहना की
साल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को टक्कर देने के लिए BJP विरोधी मोर्चा गढ़ने की कोशिश कर रही ममता बनर्जी ने कहा कि देश केंद्र में सत्ताधारी पार्टी से लड़ने की तैयारी कर रहा है. बजट चर्चा में बोलते हुए तृणमूल प्रमुख ने राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की और राजनीतिक हिंसा के आरोपों को विपक्ष द्वारा फैलाई गई अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया. इसे भी पढ़ें – रोजगार">https://lagatar.in/organized-recruitment-camp-on-130-vacant-posts-in-employment-exchange-on-23rd-march/">रोजगारकार्यालय में 23 मार्च को 1030 रिक्त पदों पर भर्ती शिविर का आयोजन [wpse_comments_template]

Leave a Comment