आयोग ने ममता के घायल होने पर टीएमसी के ज्ञापन में लगाये गये आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत पहले से बेहतर
नंदीग्राम में कथित हमले में चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वास्थ्य स्थिति में मामूली सुधार हुआ है और वह स्थिर हैं. सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने गुरूवार देर शाम बताया कि हालत पहले से बेहतर है. डॉक्टरों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की 66 वर्षीय प्रमुख की विभिन्न जांचें की गयी थीं जिनकी रिपोर्ट संतोषजनक हैं और इलाज से उन्हें लाभ हो रहा है. अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, उनके बाएं पैर का एक्स-रे किया गया था जिसमें डिजेनरेटिव ज्वाइंट डिसीज के बारे में पता चला है. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-elections-lose-mamta-you-lose/36466/">पश्चिमबंगाल चुनाव : हार जाओ ममता, तुम हार जाओ
आज स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करेंगे डॉक्टर
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को हल्का खाना दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि बनर्जी को अस्पताल से कब छुट्टी मिल सकती है तो डॉक्टर ने कहा कि छह डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. यह टीम शुक्रवार सुबह उनकी स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करेगी और फैसला करेगी. सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर शुक्रवार सुबह कई और चिकित्सा जांच की जायेगी. इसे भी पढ़ें : प्रकाश">https://lagatar.in/prakash-javadekar-brainstorms-on-it-rules-2021-with-digital-news-publishers-association/36526/">प्रकाशजावड़ेकर ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ आईटी नियम 2021 पर मंथन किया

Leave a Comment