इसे भी पढ़ें : मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-possible-from-july-15-lok-sabha-speaker-om-birla-gave-indications-gave-his-opinion-on-central-vista-project-corona/91709/">मॉनसून
सत्र 15 जुलाई से संभव, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिये संकेत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, कोरोना पर रखी अपनी राय
चुनाव याचिका पर फैसले के राजनीतिक निहितार्थ होंगे
सूत्रों के अनुसार पत्र में आरोप लगाया गया है कि ममता की याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति कौशिक चंदा भाजपा के सक्रिय सदस्य रह चुके हैं. चूंकि चुनाव याचिका पर फैसले के राजनीतिक निहितार्थ होंगे, इसलिए यह अनुरोध किया जाता है कि विषय को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश द्वारा दूसरी पीठ को सौंप दिया जाये. टीएमसी प्रमुख ममता के वकील ने पत्र में यह भी कहा है कि ममता ने न्यायाधीश के नाम की कलकत्ता के उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में मंजूरी देने पर भी आपत्ति जताई थी. इस तरह संबद्ध न्यायाधीश की ओर से पूर्वाग्रह की आशंका है. जान लें कि ममता के वकील ने अनुरोध किया है कि चुनाव याचिका को दूसरी पीठ को सौंपे जाने के लिए दिये गये पत्र को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया जाये, ताकि किसी पूर्वाग्रह से बचा जा सके. इसे भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/pm-modi-called-an-important-meeting-on-june-24-on-jammu-and-kashmir-amit-shah-ajit-doval-will-be-involved-farooq-abdullah-mehbooba-mufti-invited/91684/">जम्मू-कश्मीरपर पीएम मोदी ने 24 जून को बुलाई अहम बैठक, अमित शाह, अजीत डोभाल रहेंगे शामिल, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को न्योता!
ममता की याचिका पर सुनवाई 24 जून तक के लिए स्थगित कर दी
न्यायमूर्ति कौशिक ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन को अवैध एवं अमान्य घोषित करने की ममता की याचिका पर सुनवाई 24 जून तक के लिए स्थगित कर दी है. शुभेंदु वर्तमान में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. इस बीच टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ मंच साझा कर रहे कौशिक की तस्वीर साझा की. पार्टी की लोकसभा सांसद मोहुआ मोइत्रा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. हालांकि भाजपा ने कहा कि न्यायपालिका का सम्मान किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : संसदीय">https://lagatar.in/parliamentary-committee-said-on-twitter-not-your-policy-law-of-country-is-paramount-follow-indian-laws/91626/">संसदीयसमिति ने ट्विटर से कहा, आपकी नीति नहीं, देश का कानून सर्वोपरि है, भारतीय कानूनों का पालन करें
Leave a Comment