Search

राष्ट्रपति चुनाव पर मंथन को लेकर ममता बनर्जी की बैठक आज, AAP, TRS की ना, कांग्रेस, डीएमके, शिवसेना, सपा, एनसीपी की हां

NewDelhi : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टीएमसी नेता व CM ममता बनर्जी ने आज 15 जून को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. ममता विपक्ष को एकजुट करने के लिए आज दोपहर में बड़ी मीटिंग करने वाली हैं. लेकिन बता दें कि उनकी यह कोशिश बेकार जा सकती है. खबर है कि आम आदमी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्रीय समिति आदि पार्टियों ने इस मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया है. हालांकि पहले जानकारी आ रही थी कि इन पार्टियों के प्रतिनिधि बैठक में आयेंगे. ममता बनर्जी द्वारा जारी आमंत्रण पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी सहित विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं और मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया था. इसे भी पढ़ें : नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-rahul-gandhis-inquiry-in-ed-office-has-been-termed-as-black-chapter-by-congress/">नेशनल

हेराल्ड केस :  राहुल गांधी  से ईडी कार्यालय में  पूछताछ को कांग्रेस ने काला अध्याय करार दिया

जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को न्योता नहीं  मिला

बदलते घटनाक्रम के बीच अब कुछ पार्टियां इससे किनारा कर रही हैं. सीताराम येचुरी ने पहले ही कहा था कि ममता का यह कदम विपक्षी एकता के लिए ठीक नहीं है. अब आम आदमी पार्टी और टीआरएस ममता से दूरी बना रहे हैं. TRS ने कहा है कि वह उस मंच पर खड़ी नहीं होना चाहती जहां पर कांग्रेस पहले से हो. सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही AAP इस मुद्दे पर विचार करेगी. खबर है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से ममता बनर्जी की बैठक में अखिलेश यादव शामिल होंगे. बैठक में कांग्रेस, CPM, CPI डीएमके, शिवसेना, सपा,आरएलडी, एनसीपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जेडीएस, CPM, CPI आदि पार्टियां शामिल हो रही हैं. लेकिन ममता बनर्जी की मीटिंग में AAP, TRS, BJD, Akali dal शामिल नहीं होंगे. जानकारी के अनुसार कुछ पार्टियां ऐसी हैं, जिन्हें ममता बनर्जी ने न्योता नहीं दिया है. जगन मोहन रेड्डी की YSRCP को न्योता नहीं है. इसे भी पढ़ें :  गृह">https://lagatar.in/announcement-of-home-ministry-agniveers-will-get-priority-in-recruitment-in-capfs-and-assam-rifles/">गृह

मंत्रालय की घोषणा, अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp