Search

ममता बनर्जी के मन की मुराद पूरी, विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ, भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव

Kolkata : प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मन की मुराद पूरी हो गयी है. ममता के  विधानसभा पहुंचने का रास्ता अब क्लियर  हो गया है.  समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र (पश्चिम बंगाल) में उपचुनाव कराने का फैसला किया है.  इसी दिन  पश्चिम बंगाल के शमसेरगंज और जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी वोट डाले जायेंगे.   वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी. इत क्रम में  चुनाव आयोग ने कहा कि अन्य 31 निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव  कोरोना की वजह से टाल दिये गये हैं इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-collegium-sent-68-names-to-modi-government-for-appointment-of-judges-in-12-high-courts/">सुप्रीम

कोर्ट कॉलेजियम ने 12 हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए 68 नाम मोदी सरकार को भेजे

13 सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे

चुनाव आयोग के अनुसार 13 सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे. उम्मीदवार 16 सितंबर से पहले तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.  चुनाव आयोग ने कहा कि संवैधानिक आवश्यकता और पश्चिम बंगाल राज्य के विशेष अनुरोध पर विचार करते हुए भवानीपुर (ममता बनर्जी की परंपरागत सीट) के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है.  आयोग द्वारा कोरोना को लेकर सख्त मानदंड अपनाने की बात कही गयी है.   चुनाव आयोग द्वारा घोषणा किये जाने के बाद से इन सीटों पर आज से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamywrote-a-letter-to-pm-modi-said-delay-in-investigation-of-corruption-bjps-image-is-getting-spoiled/">सुब्रमण्यम

स्वामी की पाती पीएम मोदी के नाम, कहा , भ्रष्टाचार की जांच में हो रही देर, भाजपा की  छवि हो रही खराब

बंगाल में किन सात सीटों पर होने हैं उपचुनाव

बंगाल में जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है वे हैं, मुर्शिदाबाद में जंगीपुर और समसेरगंज, 24 दक्षिण परगना में गोसाबा, दक्षिण मेदनीपुर में खरगपुर, नादिया में शांतिपुर, कूचबिहार में दिनहाटा और भवानीपुर. ममता बनर्जी के कुर्सी पर मंडराते खतरे की वजह से टीएमसी बार-बार चुनाव आयोग से जल्द उपचुनाव की मांग कर रही थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp