बंगाल चुनाव : शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ी, जेड श्रेणी के साथ सेंट्रल फोर्स की 10 महिला जवानों की तैनाती
बलरामपुर सहित अन्य इलाकों के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है.
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम आ गये हैं. कहा कि बलरामपुर सहित अन्य इलाकों के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है. वे मतदाताओं को धमका रहे हैं. उन्होंने कहा, हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करे. इसका जवाब देते हुए भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इन आरोपों को देखना है लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री को हार का आभास हो गया है, इसलिए पहले ही वह ऐसे दावे कर रही हैं. बता दें कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ रही हैं. उनका सामना भाजपा प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी से हो रहा हैं. मंगलवार को ममता बनर्जी और अमित शाह ने यहां रोड शो किया था. रोड शो के दौरान ममता बनर्जी के काफिले में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाये. इसे भी पढ़ें : चुनाव">https://lagatar.in/rahul-gandhi-worshiped-at-kamakhya-temple-in-guwahati/43781/">चुनावप्रचार करने असम पहुंचे राहुल गांधी ने गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्यना की
हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम
जान लें कि पिछले एक दशक से नंदीग्राम से टीएमसी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी चुनाव लड़ते आ रहे हैं. ममता को यहां पर कभी भी चुनावी सभा करने की जरूरत नहीं पड़ी थी, लेकिन इस बार सुवेंदु भाजपा में शामिल हो गये हैं. ऐसे में ममता बनर्जी के लिए यह सीट नाक का सवाल बन गयी है.30 सीटों पर डाले जायेंगे वोट
दूसरे चरण में पूर्वी मेदिनीपुर और पश्चिमी मेदिनीपुर की 9-9, बांकुरा की 8 और साउथ 24 परगना की 4 सीटों पर वोट डाले जायेंगे हैं. राज्य में 8 चरणों में मतदान हो रहा है. 294 विधानसभा सीटों वाले राज्य में वोटों की गिनती 2 मई को होगी. https://lagatar.in/swami-said-chinese-is-not-even-an-inch-in-india-gdp-growth-is-accelerating-pakistan-is-our-friendly-nation/43716/https://lagatar.in/puducherry-allegations-on-bjp-misuse-of-aadhaar-for-election-campaigning-the-high-court-said-can-we-postpone-the-election/43753/
https://lagatar.in/rahul-gandhi-worshiped-at-kamakhya-temple-in-guwahati/43781/